उसने पूरब और पश्चिम की यात्राएं की
लोगो से रोटी कपड़ा और मकान के वादे किये
हर आदमी को उसकी पहचान दी ( आधार कार्ड बनवाकर )
कलयुग और रामायण दोनों को साथ साथ रखा
पर देश में कुछ आदमी उसे पत्थर का सनम मानने वालों में से भी थे
वे वक्त वक्त पर उसके खिलाफ शोर करके सड़कों पर क्रांति लाने के लिये एकजुट होते रहे
वे चाहते थे कि यह सन्यासी फिर से हिमालय की गोद में जाकर बस जाये
और उन सब पर उपकार करे
सबको लगता था कि
मन की बाते कहते कहते वह मनोज कुमार बन जायेगा
पर वह मनोज बाजपेई भी बन जायेगा इसका अंदाजा वे लगा ही नहीं सके
- TEJ @देशभक्त #NEEL_कमल #मन_की_बात-
“वो कहते है प्रेम लिखो तुम, छपवा लो अखबारों में,
मैं कहता हूं देश लिखूंगा, चिनवा दो दीवारों में...”
-
🇮🇳
इस धरती में ऐसे फ़ौलाद जन्म लेते हैं
ग़ुलाम भारत में भी आज़ाद जन्म लेते हैं
हर बालक में क्षमता है, पूरा इतिहास बदलने की
यहाँ हिरण्यकश्यप के घर भी प्रह्लाद जन्म लेते हैं
🇮🇳-
सदा ऊंचा रहे यह तिरंगा हमारा...,
कई साँसें गईं हैं..
इसकी प्रभुता के लिए
जिसके तले आज महफ़ूज
हमारी हर साँस ठहर जाती है,
हवा से यह तिरंगा नहीं लहराता
इस तिरंगे से इस देश की यह खुशनुमां
हवा लहराती है..!-
देश की सबसे बड़ी समस्या ये हैं की
यहां देश की समस्या को लोग
देश की समस्या समझते हैं, अपनी नहीं।-
बहुत दिखा ली देशभक्ति,चलो अब मुखोटा उतार लें ।
ख़त्म हो गया जश्न-ए-आजादी,चलो प्रोफाइल से Dp उतार लें-
ऐ खाक-ए-वतन हम इस हद से भी गुजरेंगे
तेरी माटी में पैदाईश तेरी माटी में ही दफनेंगे-
कैसे सोऊँ सुकून की नींद मैं साहब...,
सुकून से सुलाने वालों के तो शव आ रहें हैं..!!
जय हिंद..🇮🇳
-
उगता व डूबता सूरज , भगवा रंग बिखेर जाता है
और धरती... हरा
कुछ इस तरह से बना है मेरे देश का तिरंगा
और यहाँ के लोग कि...
दोनो हर तरफ अपनी छाप देते है-
कैसे याद न करें शहीदों की उन रवानीयों को
इसी देश की माटी में सो गये उन जवानियों को
देश पर आती रही हैं न जाने कितनी सुनामीयाँ
लहूँ देकर जिन्होंने बचाया उन बलिदानीयों को ।।
Happy Independence Day 💐💐💐-