कुलदीप शर्मा   (कुलदीप शर्मा)
1.6k Followers · 2.1k Following

read more
Joined 27 January 2018


read more
Joined 27 January 2018

एक ही तो जान है मेरी,
चाहे तू ले ले,
चाहे ये वतन! 🇮🇳

-



आज कल कुछ लिखने का जी नहीं करता,
न लिखूँ तो कुछ करने का जी नहीं करता,

बनाने वाले ने भी क्या खूब बनाया है मुझे,
जो कुछ न करूँ तो जीने का जी नहीं करता।

-



कभी-कभी देश हित में इतनी बड़ी क़ीमत चुकानी होती है,
कि उसका अंदाज़ा कोई और नहीं लगा सकता।

ज़िंदगी तबाह हो जाती है, लेकिन आपका ग़ुरूर आपको रोने नहीं देता।

-



ख्वाहिशें जो पूरी न हो तो, अब हैरानी नहीं होती।
सीख लिया है मन को मारना, अब मनमानी नहीं होती।

ए ज़िंदगी तूने दिए है जो लाख सितम मुझको,
कि अब सौ दर्द जो मिले तो, परेशानी नहीं होती।

-



कई दफ़ा कुछ नज़्म अधूरे रह जाते हैं,
कई दफ़ा मीलों दूर किनारे रह जाते हैं।

एक दफ़ा पूछ तो लेते ख्वाहिश हमारी,
कई दफ़ा समंदर भी प्यासे रह जाते हैं।

-



मालूम थी मेरी हर नब्ज उसे,
वो ‘हकीम’ मेरे हर मर्ज़ का इलाज था…

-



खुद को ‘खुद’ में तलाशता हूँ,
हाँ, मैं ज़िंदगी से भागता हूँ।
लोग कहते हैं मैं मज़बूत हूँ मगर,
मैं खुद को कमजोर मानता हूँ।

-



मैं नहीं पसंद तुझे तो कह क्यों नहीं देती,
‘ए-ज़िंदगी’ मेरा रोज़ यूँ तमाशा न बना।

-



»मेरी नज़रों से भले ही दूर हो तुम मगर,
खुद में झांकता हूँ तो तुम्हीं नज़र आते हो…«

-



»आइए ये ज़िंदगी फिर गुलज़ार की जाए,
आईने पर बैठ खुद से बात की जाए।«

-


Fetching कुलदीप शर्मा Quotes