बचपन में एक कहावत सुनी थी ..एक गंदी मछली सारे तालाब को गंदा कर देती है ... तुम्हे देखकर लगता है तुमने वहीं मछली खा ली है
- TEJ @JAMES_POND #DIRTY_POLITICS #गंदी_बात #मगर_much-
जिस दिन दुनिया भर के लोग अपनी-अपनी उधारी चुका देंगे उस दिन यह दुनिया खत्म हो जाएगी .. और कुछ "भले लोग" हैं जो इस दुनिया को बचाने में जी जान से लगे हैं
- TEJ @उधार_की_जिंदगी #उधारी_वाला_कल #दुनियादारी #दुनिया_उधारी-
घड़ी भर का साथ था हम दोनों का
मैं हर पल घड़ी देखता रहा और
वह हर पल मुझे WATCH करती रही
- TEJ @तो_चलूं #तू_थोड़ी_देर_और_ठहर_जा-
उसने एक दिन कहा तुम मेरे लिए Hemoglobin की तरह हो
और फिर उस दिन से वह रोज मेरा खून पीने लगी
- TEJ @बातें_बेवजह #बातों_बातों_मे-
दुनियादारी में उधारी अब अच्छी नहीं
हर बार सिर्फ सेवादारी अब अच्छी नहीं
पता है दे दोगे खाओगे नहीं भाई
पर रोज-रोज ये मगजमारी अब अच्छी नहीं
जिंदगी चार दिन की , दो दिन रुको भाई
शब्दों में ये होशियारी अब अच्छी नहीं
वादा करके देने का और फिर पलट जाना
किरदार में ये कलाकारी अब अच्छी नहीं
भूख लगी हो और प्रवचन से गुजारा करना पडे
ऐसी घोड़े और घास की यारी अब अच्छी नहीं
एक बार ईमान टटोलकर भी देख लो अपना
सिर्फ अच्छे दिनों में हिस्सेदारी अब अच्छी नहीं
सारे काम छोड़कर बस वसूली के ख्वाब देखो 'तेज'
ऐसी भी रात दिन बेकारी अब अच्छी नहीं
- TEJ @लेन-देन #दुकानदारी #ईमानदारी-
हम हमेशा MAGICBRICKS में MAGIC ढूंढते हैं पर मिलती है हमें BRICKS ही
- TEJ @MAGICAL_MOMENTS #ईंट_की_रानी #लाल_बादशाह #हुकुम_का_इक्का-
हर FLY को रोज-रोज BUTTER लगाने से वोह BUTTERFLY नहीं बन जाएगी 'तेज' , समझे .... उड़ने दो
- मौसमी चटर्जी @FLYING_HIGH #YES_TEACHER-
सिर्फ U TURN लेना था उस मोड़ से
पर मैं सारे TURN लेता रहा
उन आंखों के SIGNAL पर पहुंचकर
- TEJ @TURNING_POINT #जिंदगी #ठहर_जा_भाई 😊-