गमों के बादशाह है हम कोई पूछे तो बताऊँ
ज़िन्दगी अजीब है हमने देखा अब क्या समझाऊँ
जो अपने पराये हो गए,एक ही रात में वो,साये हो गए
शादी के नाम पर हम कन्याओं का दान हो गया
माँ बाप का तो मानों इस जग में कल्याण हो गया
क्या कोई वस्तु थी बेटीयाँ इस बात पर हैरान हो गया
एक ही रात में वो हर रिस्तों से अनजान हो गया
जहाँ खेली थी कभी वो घर अब मेहमान हो गया
मेरे अंतिम शब्द Queen हें प्रभु क्या खेल खेला है तूने
बेटियों के हिस्से में ही क्यों, ये इम्तिहान हो गया ll-
BPSC Teacher ❤️
मैं अपनी प्रोफाइल पर आप सभी का अभिनंदन करती ह... read more
ना बाला, ना ब्लैकबोर्ड काला
ना स्कूल में रंग पुताई
ई हे ता बिहार है भईया
यहाँ कागज़ो पर होती है सारी कार्यवाही
अब कौन करें,,,,भष्ट्राचारियों की सुनवाई ll
एक शिक्षक का दर्द 🙏🙏-
गुलाब की पंखुड़ीयाँ कल सूख जाएगी
ग़र दिल में हो एहसास जिन्दा
तो मोहब्बत दिन-ब-दिन निखार जाएगी ll-
दिल के दरवाजे बंद कर लू
तू बता ज़िन्दगी क्या मैं इंसान हूँ
ना जीने देती ना मरने देती
तू बता ज़िन्दगी क्या इल्जाम हूँ
ना खुश हूँ ना हैरान हूँ
तू बता ज़िन्दगी क्यूँ परेशान हूँ
हद में रहता ना यहाँ कोई
तू बता ज़िन्दगी क्या अनजान हूँ
सब देखती है मेरी नज़रे Queen
अब बता ज़िन्दगी क्या नादान हूँ !!-
जिस लड़की ने नफरत भी इतनी शिद्दत से निभाया
के उसे कामयाबी का नाम दे दिया
अब सोचो,,,, उसकी मोहब्बत क्या होगी ll
-
हाँ किसी से दिल लगाकर छोड़ना आसान नहीं होता
गर तन्हाई में,वो सिस्कियाँ-शोर -वो-आवाज नहीं होता
-
ये कैसी जिन्दगी है सुनाया नहीं जाता
अब कितने पन्ने खोलू छुपाया नहीं जाता
अरे पढ़ती तो रोज - रोज हूँ जिन्दगी
उलझ गई हूँ अब सुलझाया नहीं जाता
अपने आस्तित्व को खुद-ब-खुद खो दिया
ना कोई मिला दिल को समझाया नहीं जाता
मोम की तरह पिघल रही थी मैं Queen
ये अब समझी खुद को जलाया नहीं जाता ll-
जश्न आजादी का मना कर भष्ट्राचार से हाथें लिप्त हैं
बच्चों के निवाले छीन कर कहते मेरा भारत महान है
जिम्मेदारियों से पीछा छुड़ाकर हाथ में तिरंगा लेकर
चहरा झूठ- बेमानी से भरकर कहते मेरा भारत महान है
मुबारक हो स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
🧡💟💚-
उन किताबों में बसी कहानियाँ
जैसे हो जीवन की सच्चाईयाँ
जब-जब वो पन्ने पलटते हैं
याद आती वो रात वो तन्हाईयाँ
कई बार पड़ते-पड़ते हो
जाती ,उन ज़ज्बातों से लड़ाईयाँ
समझ नहीं पाती कितनी है
आज भी अल्फ़ाज़ों में गहराइयाँ
वक्त हालत बदल गये Queen
दिल में रह गई दर्द की वो रवानीयाँ ।।
Sweta🖋️-
सभी अपने जीवन में सन्तुलन बनाने रखें
क्यों की पर्यावरण अपना सन्तुलन खो चुकी हैं
ये अनपड़ धूप भी अब डिग्री ले घूम रही है
😜😜🤣🤣-