QUOTES ON #तेरे

#तेरे quotes

Trending | Latest

वो पल भी कोई पल है ।
जिस पल में तेरा एहसास न हो ....|
वो चाय फिर चाय कैसी ।
जिसमे तेरे होंठो सी मिठास न हो...|

-



"....उम्मीदें सफर करतीं रहतीं हैं पन्नों पर,,
ऐ दोस्त तेरे किरदार के चर्चे बहोत होगें!!"

-


14 JAN 2020 AT 1:10

महफ़िल में सबको ये बात खल रही है,
ऐसे कैसे तेरे मेरे दिल की बात चल रही है...

-


27 FEB 2021 AT 23:31


तेरे इश्क में सारी हदें तोड़ दुंगा,
तू कह कर तो देख मैं दुनिया छोड़ दुंगा.!

-


20 MAR 2020 AT 23:02

होश आये तो क्यों कर तेरे दीवाने को
एक जाता है तो दो आते हैं समझाने को

-


10 MAR 2019 AT 10:49

तेरे इश्क़ ने निखारा इस कदर
वरना कहाँ था मुझमें कोई हुनर
- ©सचिन यादव

-


5 DEC 2019 AT 2:29

सुनो,
हथेलियाँ संभाल लेंगी नसीब अपने
कि ये हाथ बस, तेरे हाथ में ही रहे...

-


12 JUN 2020 AT 7:37


होकर पूरी दुनिया से बेगाने आए हैं
बाबा देख तेरे दर पर तेरे दीवाने आए हैं

-


1 JUN 2019 AT 18:14

बस्स अपना हाथ यूहीं रखना
हमारा हाथ आपको छूकर
आपको बचा ही लेगा और मोहब्बत भी

-


14 MAY 2020 AT 9:24

तेरे ओठ रसीले ,तेरे नैन नशीले, तेरा झुमका जहर का प्याला रे।
मैं हुआ मोहब्बत में पागल आशिक तेरा दीवाना रे।।

-