मेरा अस्तित्व मेरी पहचान है हिंदी
मेरी सोना बेबी जानू जान है हिंदी
-©सचिन यादव-
🔹 कुछ तुम कहो कुछ हम कहें,,
🔹 दिल की दिल से दांस्ता कहें..
मैंने कब उससे जन्मों का साथ मांगा था
काश कुछ लम्हे बिताता वो साथ मेरे
- सचिन यादव-
कुछ भी होता है मुझे बेशक हो जाये
लब तेरे चूम लूं ग़र तुझे कोरोना हो जाये
-©सचिन यादव-
जात-पात धर्म भेद का सब द्वेष मिटा दो तुम
राम राज्य बनाने वालो पहले राज्य बचा लो तुम
-©सचिन यादव-
अपने जख़्म पे मरहम की पट्टी लगा दूं क्या
वो खुश है मुझसे दूर रह कर, बम्ब से उड़ा दूं क्या
-©सचिन यादव-
लो सिल लिये होठ हमनें
एक शिकायत थी तुमको,
'हम बोलते बहुत हैं..'
-©सचिन यादव-
जब मिलो तब तने तने से रहते हो
तुम्हारी अदायें भी कुछ पाकिस्तान सी लगती हैं
-©सचिन यादव-
धूप में छांव का ख्वाब देखा है
इन अंधेरों में आफताब देखा है
-©सचिन यादव-
आज भी दिल उसी नुक्कड़ पे खड़ा है
जहाँ बोल कर गये थे तुम तेरी औकाद क्या है
-©सचिन यादव-
लोग तांक में बैठे हैं मुझे गिराने के वास्ते
जिन्दगीं हौसला दे मुझे जमाने के वास्ते
-©सचिन यादव-