उसने लौटाया मेरा खत, ये हिदायत दे कर लिखावट सुधारो अपनी, या मौहब्बत करना छोड़ दो
-
तोहीन _ए_इश्क से वो इल्म लेकर निकला हूं।
जनाब मै बे _उस्ताद नहीं हूं पर दर्द मैं अच्छा लिखता हूं।।-
चली जाती हैं वो अक्सर ब्यूटी पार्लर में यू,
उसकी चाहत है मिसाल_ऐ _हूर हो जाना।
कोई तो बताए कैसे समझाऊं उसको,
मुमकिन नहीं है किसमिस को अंगूर हो जाना।-
वो जवानी भी क्या जहा मौत ना हो,
वो तेरी खुशियां क्या जहा मेरी मौत का मातम ना हो।-
मोहब्बत भ्रष्टाचार की तरह कभी खत्म नहीं होती है
बस महबूबा का तबादला हो जाता है-
दिलों की बात करते हैं दुनिया वाले
मोहब्बत की शुरुआत आज भी इशारों से होती है-
Maine Dil ke tukade karke jamane Ko hasaya hai.
Vo puchti hai tumhare Dil Ko kisne dukhaya hai.-
मेरा प्यार नहीं मिलता,मैं आवारा नहीं फिरता।
तुम मुझे मत खोना, मैं किसी को दोबारा नहीं मिलता।-
हर जख्म का इलाज मरहम नहीं होता है
मैंने मयखाने के बाहर लंबी कतारें देखी है-