MILIND TILWANKAR   (MILIND TILWANKAR ©)
20.8k Followers · 82.9k Following

City - INDORE
14 August 🎂
सफ़र तो वहीं शानदार होता है जो बेमंज़िल हो✒️
Joined 7 November 2018


City - INDORE
14 August 🎂
सफ़र तो वहीं शानदार होता है जो बेमंज़िल हो✒️
Joined 7 November 2018
30 JAN 2022 AT 23:49

लफ्जों के खामोश रहते हुए भी
अक़्सर आपकी दिल धड़कने
कुछ कहने की कोशिश करती है
मन में बस आपके नाम का शोर गूंजता है— % &

-


11 NOV 2020 AT 10:21

हमने तो बस यहीं जाना है
जब जब दोस्तों का साथ पाया है
तब तब हारी हुयीं बाजी भी जीती है

-


7 JUN 2020 AT 14:14

नज़रे ऐसी ही तिरछी रखना
हम सीधे दिल में चले आयेंगे

-


11 APR 2020 AT 13:21

मन तितली सा बन बैठा हुआ है
कहीं भी उड़ता चला है आजकल

-


30 MAR 2020 AT 9:51

इतने नज़दीक से कभी नहीं देखी आपकी आंखे
आज इनमें बस्स जाने का दिल करता है

-


24 FEB 2020 AT 11:54

Beautiful Garden Like Your Heart ♥

-


20 JAN 2020 AT 9:55

इंतज़ार तो मुझे भी बहुत है
बेसब्री से मुलाक़ात का तुझसे

वक़्त के आगे बेबस हूं
फ़िर भी कोशिशें हर पल करता हूं

-


11 JAN 2020 AT 11:57

हाथ थाम ले
फ़िर वक़्त को थाम लूं
कुछ लम्हों के लिए

-


26 NOV 2019 AT 17:29

वो गुलाब यूं खिल उठा है
मानो मुझमे मोहब्बत की
खुशबू खिल उठीं हो

-


19 NOV 2019 AT 11:19

इस दिल के
आशियाने में
इक तू ही बसी
हुई है पूरी तरहा

-


Fetching MILIND TILWANKAR Quotes