QUOTES ON #झुर्रियां

#झुर्रियां quotes

Trending | Latest

झुर्रियाँ
********
..
1_
साफ तनी चादर पर
करवटें बदलते रहे
अनुभव ;
और
सलवटों के बीच
खो गई कहीं
सारी उम्र ।
2_
समतल थी वह
पहाड़ी सतह
तो बह जाते थे समस्त
नयन निर्झर व्यर्थ ,
बनाए हैं कुछ सीढ़ीनुमा खेत ...
अब
सोख लेते हैं जल
अनुभव की फसल
काम आएगी कल ।।

-


17 JUN 2020 AT 8:16

फसलों के ह्रास को, जेठमासे की प्यास को,
अमिया की खटास को, गन्ने की मिठास को,
खाली हाथ फ़क़ीर को, लकीर के फकीर को,
ख़्वाबों की तासीर को, हकीकत की नज़ीर को
खामोशी की आवाज को, लफ्ज़ों की साज को,
जज्बातों के ज्वार को, मोहब्बत के इक़रार को
प्रेमिका की करार को, प्रेमी के बेक़रार को,
रूह के फरमान को, दिल के उठे अरमान को,
प्रेम के एहसास को, ख़त किसी ख़ास को,
स्त्री के श्रृंगार को, दंपत्ति की तकरार को,
मंद मंद समीर को, उठ चुके ख़मीर को,
स्पंदनहीन शरीर को, मर चुके ज़मीर को,
अँखियो के नीर को, उजड़ चुके कुटीर को
सावन की बहार को, बरसात की फुहार को
नवजात की झंकार को, श्मशान की अंगार को,
सुहागिन की मल्हार को, विधवा की पुकार को,
यौवना के अंग आकार को, झुरियों के साकार को
वासना की उभार को, विरक्ति के इस संसार को,

चाहता हूँ मैं लिखना....पर शब्द नहीं हैं! _राज सोनी

-


22 JAN 2019 AT 20:04

जब झुर्रियां पड़ जाएगी,तब भी यूँ ही चूमा करूंगा तुम्हे
मै मेरी ख्वाहिशों को मरने और तुम्हे बूढ़ी नहीं होने दूँगा

-


20 NOV 2017 AT 21:46

मेरी झुर्रियों को भी तुम,


अपनी निशानी समझ लेना।

-


23 DEC 2019 AT 19:50

उफ़्फ़!!झुर्रियों सा ये मेरा इश्क़
वक़्त के साथ बढ़ता ही जा रहा है

-


23 OCT 2021 AT 19:02

उन्हें नहीं पढ़ाओं रिश्तों की कोई किताब
जिन्होंने अपने घर के "बुजुर्गों की झुर्रियां"
पढ़ रखी है..!!!
:--स्तुति

-


4 SEP 2017 AT 10:35

दिल पर भी झुर्रियाँ पड़ने लगी है अब तो,
ताउम्र इंतज़ार किया इसने तेरा...

-


31 AUG 2021 AT 22:48

झुर्रियाँ बता गई चेहरे की
तजरबा ख़ूबसूरत नहीं होता

- साकेत गर्ग 'सागा'

-


9 JUN 2017 AT 13:53

सच्चा इश्क़ तो वही है जो
सुर्खियों से शुरू हो
और झुर्रियों तक चले ।।

-


29 NOV 2020 AT 13:26

यू ही बालों में सफ़ेदी नहीं आती,
तजुर्बा तो एक लक़ीर भी दे जाती हैं साहब,
झुर्रियां चेहरों पर यूँ ही आया नही करती।

-