ℝ𝕒𝕛 𝕊𝕠𝕟𝕚   (राज सोनी)
9.9k Followers · 75 Following

read more
Joined 27 October 2019


read more
Joined 27 October 2019

तुम राधा सी लगती हो, मन वृंदावन बने मेरे लिए,
कन्हैया भी बांसुरी छोड़े, जो मुस्कुराओ मेरे लिए।

तुम सीता सी पवित्रा, अग्नि भी मुझे शीतल लगे,
राम जैसा धीरज भी काँपे, कभी-कभी मेरे लिए।

तुम मीरा की तरह हो, समर्पित भक्ति में रंगी हुई,
जहर पी जाएँ देवता भी, गर तुम कहो मेरे लिए।

तुम गंगा की तरह हो, बहती रहती हर जन्म में,
पाप भी पुण्य में बदल जाएँ, जब बहो मेरे लिए।

तुम झाँसी की रानी सी हो, प्रेम में रणचंडी भी,
हर तूफाँ से टकरा जाना, पर थम जाना मेरे लिए।

तुम रति हो, काम का स्वरूप, सृष्टि की प्रेरणा,
देव भी ध्यान भुला दें जब भी सजी हो मेरे लिए।

तुम शबरी की आशा हो, हर फल अमृत ही बना,
राम भी रुक जाएँ अगर, तुम राह देखो मेरे लिए।

तुम तुलसी की चौपाई, गीता का हर श्लोक हो,
हर श्वास धर्म बन जाए जब तू श्वास ले मेरे लिए।

तुम कल्पवृक्ष जैसी, जो माँगूँ वो मुझे मिल जाए,
तब खुद ईश्वर भी वरदान बन जाएँ, मेरे लिए। राज सोनी

"राज" तेरा नाम लेके ही मैं हर सुबह जी उठता हूँ,
तू ही जीवन, तू ही मरण, तू ही स्वर्ग मेरे लिए।

-




अब तुमसे गले लगकर बहुत कुछ मुझे कहना है,
बरसों के जज़्बातों को अब लफ्ज़ों में ढलना है।
आँखों ने हर पल हर लम्हा बस तुम्हे ही माँगा है,
अब ख्वाब नहीं, हक़ीक़त में तुझमें ही रहना है।

तेरी ख़ुशबू में ही घुली हैं मेरी साँसें तेरे नाम की,
तेरे सीने से लगकर मुझको हर दर्द को सहना है।
कितनी दफ़ा तन्हाई की इंतेहा में तुझे पुकारा है,
अब तेरे पास आकर खुद को खुद से सुनना है।

हर लम्हा तेरी याद में आतिश बन के रहा हूँ मैं,
अब तो तेरी बाँहों में खुद को फिर से जलना है।
तू जो मिले, तो मुकम्मल हो ये हर अधूरी दुआ,
तेरे प्यार में हर ज़ख़्म को मुस्कुरा के सहना है।

तेरे बिना जो जिया, वो फ़कत बस एक साया था,
तेरे साथ ही रहकर तो हर पल ने जीना सीखा हैं।
अब तू ही जीने का मक़सद, तू ही शाश्वत सत्य है,
तेरे साथ चलना मेरी पहली और आखिरी मन्नत है।

तेरी खामोशी में जो अनकही बातें समझी थी मैंने,
अब रूबरू होकर तेरे लबों से राज़ को खुलना है।
तुमसे मिलने से ही तो बहारों का मौसम आएगा,
तेरे आलिंगन में ही मेरा मनभावन सावन ढलना है।

मेरी आँखों ने तेरा इंतज़ार संजो रखा है मुद्दत से,
अब तेरी आँखों से ही मुझे खुद को पूरा पढ़ना है।
बस अब बहुत हुआ इंतज़ार अब ना कोई दूरी रहे,
तुमसे गले लगकर तेरी रूह में खुद को मिलाना हैं।

-



....

-



जेठ की दोपहरी में तेरा रूमानी सा ख़्याल आया है,
धूप में भी जैसे तेरा ही दिलकश सरूर सा छाया है।

तेरे लबों की नमी याद आई है, लू के थपेड़ों के बीच,
प्यासे होंठों पर तेरा नाम की ठंडक से मुस्कुराया है।

छत की तपती सीलियों पर बैठा हूँ मैं, तन्हा तेरे लिए,
तेरे बिना हर कोना जैसे तपता वीराना सा पाया है।

झोंका कोई गरम हवा का जब भी छुआ है बदन से,
लगता है तूने ही कानों में कुछ तरन्नुम गुनगुनाया है।

तेरे ख्याल की छांव में ये तपता सूरज भी हार गया है,
जेठ के दिन में शीतल चांदनी सा तेरा ख्याल आया है।

तुम जो अगर मिल जाए तो लू भी लगे ठंडी राहत सी,
वर्ना ये जेठ जैसे सीने में धधकती आग सा समाया है।

तेरा नाम लिखा, जेठ की गर्मी की पसीने की बूंदों में,
हर लम्हा तुझसे मिलने का गर्मी ने बहाना बनाया है।

पलकों पे रखा है मैंने तेरी हर छोटी छोटी सी ख्वाहिश,
धूप में भी इन ख्वाबों ने पलकों को तरबतर भिगोया है।

तेरी खिलखिलाती हँसी में छुपा है बादलों का सुकून,
तेरा नाम ही जेठ के आग बरसते मौसम को बहलाया है।

जेठ के महीने में "राज" भीग जाता तेरी यादें के साये में
तू अगर साथ है तो जेठ का हर दिन सावन बन जाया है। _राज सोनी

-




तेरे नाम लिखे खतों के साथ था वो रूमाल,
महसूस करूँ तुझको, बस यही था रूमाल।

तेरे जाने के बाद बस जो रह गया मेरे पास,
ना तस्वीर, ना निशानी, बस यही है रूमाल।

पहली मुलाक़ात में जो अदला बदली किया,
अब भी महकता है गुलाब सा तेरा रूमाल।

कभी आँसू पोंछे, कभी हँसी समेटी थी मैने,
इश्क की इबारत की गवाही है यह रुमाल।

तेरी साड़ी से गिरा था या तूने खुद ही छोड़ा,
अनमोल तोहफा रख लिया तेरा वो रूमाल।

भीगे मौसम में जब भी तन्हा बैठा करता हूँ,
अपने चेहरे पर रख लेता हूँ तेरा यह रूमाल।

ना कोई तेरी खैर खबर, ना तेरा कोई पैग़ाम,
ढूंढता हूँ तुमको इसमें जो तुम्हारा दिया रुमाल।

कितने शिद्दत से "राज" तेरा ख्याल रखता हैं,
तपते बादल में भिगो के रखता हूँ ये रुमाल। _राज सोनी

-



YQ इस संसार में
भांति भांति के लोग

-



बयां कर दिया हाल–ए–दिल, कुछ बचा है तो और बताओ,
मैं तो हूँ खुली किताब, कुछ और लिखना है तो और बताओ।

हर अल्फाज़ में है बस तेरा फ़साना, हर शय में तेरी परछाई,
हर तरीके से जता चूका हूँ, कुछ बाकी रहा तो और बताओ।

तेरे हर वादे पर किया मैंने यकीं, जब भी जो भी तुमने कहा,
एतबार में अगर रह गई कमी तो बेहिचक तुम और बताओ।

हर नियत समय पर मैं मिलता हूँ, भले ही कुछ देर के लिए,
मुलाक़ात में हो गर कमीबेशी तो कैसे मिलूं मैं और बताओ।

हर तीज त्यौहार पर मैं होता हाजिर तेरे कुछ कहने से पहले,
हर दिन मेरा त्यौहार, कोई बाकी त्यौहार है तो और बताओ।

हर पूजा पाठ में तू है शामिल, रब के बराबर मैं तुम्हे रखता हूँ,
मेरी आराधना, मेरी प्रार्थना, ओर इबादत है तो और बताओ।

सब संगी साथी पूछ रहे कब से, अब तो उसका नाम बता दो,
नाम का इशारा दे चुका, खुल्मखुला बताना तो और बताओ।

इंतजार की घड़िया करती टिक टिक, बेसब्र न कर अब तो तुम,
"राज" ने संकल्प ले रखा है, कुछ और मन्नत है तो और बताओ।
राज सोनी

-



मिलना जुलना मेरा रोज का है पर दिल की बात बाकी रही,
कहने को तो सब कह दिया पर एक मुलाकात बाकी रही।

ख्वाहिशें से सब जता चुका जो तुम्हे लेकर मैंने सोचा था,
कुछ ख्वाहिशें मुकम्मल हुई पर कुछ ख्वाहिश बाकी रही।

खत तुम्हे बेशुमार लिखे जब जब तुम्हारी तलब होने लगी,
मन के भाव लिख दिए पर प्रेम की लिखावट बाकी रही।

सारे जमाने को खबर है कि हम एक दूसरे के हो चुके पर,
मिलने की रस्म की मेरे नाम की मेंहदी लगानी बाकी रही।

जब भी सवाल प्रेम का किया, पलकें लज्जा से झुक गई,
ख़ामोशी से हाँ कर चुकी पर तेरा मुँह से हाँ बाकी रही।

चाँद नित रोज निखरता रहा जैसे प्रेम हमारा पूर्णमासी का,
नम आँखों से हर रात कटी, तेरे इंतजार में नींद बाकी रही।

चले आओ मेरे चिलमन में सफर प्रेम का अब आगाज़ करें,
अब सबकुछ मुकम्मल करें जो जो प्रेम की रस्मे बाकी रही।

"राज" तो अब अनमना सा है बिना तेरे गर्म तीखे तेवर से,
गुस्सा नाराजगी फिर से जता, तेरी ढेरों शिकायत बाकी रही। _राज सोनी

-



सतरंगी रंग से रंगी वो इस बार की होली,
रग रग में रंग कर वो इस बार मेरी हो ली।

भीगी चुनर भीनी महकी, भीगी इस होली,
भाव भंगिमा के भंवर में वो मुझ में खो ली।

अब भी अबीर अशेष है कि आने को होली,
अनुरक्ति आसक्ति से वो मेरे अंक में आ ली।

छुप छुप छलकाती रंग बन छनछन सी होली,
छज्जे की ओट से मुझ पे छुईमुई सी छा ली।

प्रिया प्रियतमा बन खेली पिचकारी से होली,
पिया पथ पर रख के पग, वो मुझको पा ली।

बाहुपाश में हो कर बोली बहक जा इस होली,
बरसती प्रेम बारिश में वो बीज प्रेम का बो ली।

हृदय हर के वो हर्षित, हद तोड़ी दी इस होली,
हुई हया से वो हरी, कह दी मै तुम्हारी हो ली। _राज सोनी

-



अमृत भूमि प्रयागराज जन चेतन आध्यात्मिक का संगम,
छलका अमृत, हुआ देवत्व, हुआ तब यह दुर्लभ संगम।

देश विदेश में हुआ चर्चित, खींचे चले आए जैसे चुंबक
उमड़ पड़ा अथाह जन सैलाब मनभावन दृश्य विहंगम।

रज पद स्पंदन सनातन गौरव स्वर्ग सम त्रिवेणी परिवेश,
आस्था की डुबकी, तन मन प्रफुल्लित, आत्मिक जंगम।

पुण्य सलिला तीर पर, यज्ञ अनुष्ठान की प्रज्वलित लौ,
जैसे देव स्वर्ग से अनुभूदित हर क्षण आशीर्वाद हृदयंगम।

वैचारिक नैतिक सात्विक से ओतप्रोत सर्वस्व सर्वत्र ओर,
जो बने हिस्सा भाग्यशाली, आधि व्याधि तज हुए सुहंगम।

हर एक के जीवन में होता यह प्रथम और अंतिम अवसर,
जीवन सुफल, दुःख दर्द निष्फल, जैसे यह मोक्ष आरंगम।

आत्मशुद्धि, वैचारिक मन मंथन का सुव्यस्थित आश्रय,
नश्वर तन का अटल अंतिम सत्य, यही संगम यही मोक्षम

सदियों से बना यह अति उत्तम दुर्लभ खगोलीय संयोग,
बहुचर्चित, दिव्य, अलौकिक इस महाकुंभ का शुभारंभ।
_राज सोनी

-


Fetching ℝ𝕒𝕛 𝕊𝕠𝕟𝕚 Quotes