रात लंबी हो रही है जिंदगी की,
अभी उम्र में हमारे दिन कम है।-
Monika Agrawal
(मोनिका अग्रवाल)
6.9k Followers · 166 Following
√22(not so old.,.so plz bear my crazy creation )
√i am a girl to b a writer and belong to t... read more
√i am a girl to b a writer and belong to t... read more
Joined 4 December 2016
1 SEP 2021 AT 20:32
तन्हाईयां यूँ तो मुझे घेरती नहीं थी ।
आज मिरे वजूद की धूप मुझे चुभ रही थी।।-
30 AUG 2021 AT 14:51
खून से लथपथ हाथ, मासूम बना बैठा था ।
मेरी ही दिवानगी को, गुनाह समझा गया था!!
सूरज ढ़लने के साथ, आंख भी रोने लगी थी ।
मुझे अपने घर से निकाल, रस्ते पे छोड़ा गया था!!-
3 FEB 2020 AT 18:50
यूँ ही खुलेआम,
'मासूम' मांस के लौथड़े को,
नोच लेते है इंसान।
और बदले में,रिहाई चाहते है।।-
26 MAY 2017 AT 14:24
अपना हिजाब उतारकर उसने,
उसे एक हिन्दू के जख्म पर बांध दिया,,
...लगता है उसने कुरान पढ़ी है।-
4 MAY 2017 AT 19:50
न जाने कैसे,
हाथ जल गया मेरा,
.
मैंने तो बस,
उसका दिया हुआ,
खत छुआ था।-