आज के ख़ुशी के लिए कल को क़ुर्बान मत करो लेकिन कल जीने के लिए आज तो जीने से इंकार मत करो
-
🌸🌸एक बात कहनी है तुझे,आदत बना ले तु मुझे,
बन जा वजहा तु वो मेरी जीने को हो जो जरुरी!🌸🌸-
दिल की आरज़ू तो बस यही है मेरे सनम
तेरे दिल में हम रहें मेरे दिल में तुम
तेरा हाथ हाथ में लेकर चलते रहें यूँही
यह ज़िन्दगी भी तेरे साथ जीने को पड़े कम
🤭🤭🙊🤭🤭-
कभी सोचा न था यों
दिल की गिरह बांंध
लेनी पड़ेगी !!!
गम की गठरी
सबसे छुपानी पड़ेगी !!
कभी सोचा न था .........
अफ़सुर्दा ही रहना
है बेहतर हमारा !!
कर्जदार-ए-हयात
वरना बितानी पड़ेगी!!!
कभी सोचा न था
गमजदा गुमगश्ता हैं
फिर भी आब -ए-तल्ख पी
मुस्कराहट दिखानी पड़ेगी ....💕💕💕-
हुनर ज़िन्दगी जीने का जिसकी समझ में आ गया
तो समझ लो कि जीने का मजा आ गया ....
यूं तो आते हैं मुश्किल हालात सभी के जीवन में
पर फूलों के संग कांटों पर भी जिसको चलना आ गया
तो समझ लो कि जीने का मजा आ गया .....
इंसान इंसान ही बना रहे तो क्या बात है
और फिर उसपे इंसानियत का रंग छा गया
तो समझ लो कि जीने का मजा आ गया .....
अपना दर्द तो बेइख्तियार रूलाता ही है
पर जब गैरों के दर्द में भी छटपटाना आ गया
तो समझ लो जीने का मजा आ गया .....निशि 💕-
हसरत किसी और की कैसे करे सनम
मसरूफ तेरे ख्यालो से पहले बाहर तो निकले हम-
अभी तो जीना सीखा है
अभी किस्मत को आज़माना बाकी है,
दुनिया में कई वजह है मौत के,
जीने के लिए बस तेरी एक मुस्कान ही काफ़ी है...-
यादें जीने नहीं देतीं
दर्द हसंने नहीं देता
आखों में अश्क और
जिंदगी में तेरी कमी
-
चंद लम्हें जो मिले खुशी के हंसकर गुजार लिया करते हैं,
यूं भी जीने की ख्वाहिश सभी करते हैं मौत आने के पहले !-