💕बागी प्रेम💕   (Devendra Bamnawat)
4.9k Followers · 152 Following

read more
Joined 11 May 2019


read more
Joined 11 May 2019

तुम्हारा लिखना मंजरी के महक मानिन्द
तुम्हारे लफ्ज एहसासों के झरोखे हैं!
यूँ ही अपने शब्दों से सारा जहां महकाते रहो !!💐💐

-



👉ख्वाइशें थी जो कुछ हसीन लम्हें आपके साथ गुजारू...
मुकम्मल होती जा रही हैं वक्त जैसे गुजर रहा है !!😊
💞Bagi प्रेम💞


-



👉राम मंदिर जमीन घोटाला... (करोडों में )

धार्मिक व्यापार एवं धार्मिक आतंकवाद के गुण्डों ने राजनीतिक व्यापार एवं राजनीतिक आतंकवाद के गुण्डों रक्तजीवी मौत के सौदागर तड़ीपार कत्ली माफिया लोगों के साथ जुड़ कर देश की जनता और देश की सारी चल अचल सम्पत्ति और साथ ही देश को बर्बाद कर दिया !!

 "धर्म का धंधा बड़ा धंधा' जो कभी ना मंदा हो"
" जिसने किया ये धंधा सात पुस्तें मालामाल हो"

-



बन्द कमरे के अंधरे में भी आ जाती हैं यादें तुम्हारी , नीले खुले आसमां में आऊं गर तुम ही आओ !!

-



यदि पति पत्नी को किसी बात को लेकर पीट देता है तो कोई बात नहीं सब सामान्य है !!
अगर यही उल्टा हो जाएँ और पत्नी पति को पीट दे तो समाज और गाँव में हाहाकार मच जाता है, क्यूँ??🤔🤔

ये कैसा दोगलापन है मित्रों????

-



रोज़ ले लिया ,
हाँ भी भर ली,
चाॅकलेट भी चट कर गई,
टेडी भी ले लिया,
प्रोमिस भी कर गयी...और
आज
हग डे पर
सुबह से मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है... !! 😂😂

-



झरने के स्वच्छ निर्मल जल को
देख अमृत का यूँ फीका पड़ जाना !!

देखकर आसमान को, उन्मुक्त गगन में
पंछियों का यूँ चहचाहट कर जाना !!

मचलती हवा में खिलती कली का
भवरे को देखकर यूँ शर्मा जाना !!

चलती हवाओं के झोंकों को
देखकर वृक्षों का मदहोश हो जाना !!

प्रेम के सागर में गोते लगाते हुए कवि का
अपनी प्रेमिका के ख्यालों में खो जाना !!

कुछ ऐसा ही चित्रण है तुम्हारा भी
मेरी कहानी में........ !!💙

-



ये सच्चे रचनाकार / मूर्तिकार का दायित्व है कि वह सत्य के पक्ष में खड़ा हो न कि रिपोर्ट बना कर दिखाए और ये मूर्तिकार ने कर दिखाया इसी लिए ये अमर है !!
जिंदाबाद

-



जाग्रत मन ,संकल्प की पराकाष्ठा ,अथक परिश्रम एवम् कुशल व्यवहार ही आपके जीवन के आधार होने चाहिए !!
जो कि उद्देश्य की प्राप्ति के लिए बेहद जरूरी हैं !!

🎂🎂Happy Birthday Dear Laadli In Advance 🎂🎂
🍫🍫🍬🍬🍭🍭🍨🍨🍧🍧🍭🍭🍬🍬🍫🍫

-



कहते हैं कढ़ाई बासण में खाने से शादी में आंधी मेह आवे ।।

तो फिर हमारी पांडा जी की शादी में तो चक्रवात जैसी स्थिति बनने के आसार दिखाई रहें हैं...😂😂🤣🤣

-


Fetching 💕बागी प्रेम💕 Quotes