Aruna Agarwal   (✍️अरुणा अग्रवाल)
1.1k Followers · 36 Following

read more
Joined 15 December 2017


read more
Joined 15 December 2017
20 HOURS AGO

कुछ कह गए
कुछ सह गए
कुछ कहते कहते रह गए
जिदंगी के आपाधापी में
बहुत कुछ सीख गये।

-


26 JUN AT 9:30

*सबसे कठिन आसन है, आश्वासन,*
*सबसे लम्बा श्वास है, विश्वास,*

*सबसे कठिन योग है वियोग,*
*और सबसे अच्छा योग है, सहयोग*

*अगर हम ऑफिस और घर में करें तो सबका साथ सबका विकास*

-


25 JUN AT 14:19

चिड़चिड़ापन ऐसे ही
नहीं है मुझे 😣

मेरा भी कई बातों से
दिल ❤️ दुखा है।

-


24 JUN AT 9:51

रिश्तों में मरहम से ज्यादा...

वक्त पर दी गई परवाह
की कीमत होती है।

-


23 JUN AT 7:43

*हजारों अनकही बातें..,जिन्हे लिखने को जी चाहे*

*कभी फुर्सत नहीं होती...,कभी हिम्मत नहीं होती*

-


22 JUN AT 19:00

घर का खाना सबको पसंद है...

कभी

मां से भी पुछ लें
उन्हें भोजन बनाना पसंद है।

-


18 JUN AT 15:03

कुछ तुम कहो
कुछ मैं कहुँ
तुम मेरी सुनो
मैं तुम्हारी सुनूँ
एक दुसरे का हाथ पकड़
साथ साथ चलें हम।

-


13 JUN AT 14:05

इस जीवन का क्या भरोसा
कब प्राण निकल जाये

जब तक है जिंदगी
हसं कर जी लो दोस्तों

-


11 JUN AT 10:00

जैसे है वैसे ही रहें
समझदार दिखावा नहीं करते

अपनी इच्छाओं को जरूर पूरी करें
लेकिन दुसरे से अपेक्षा ना करे।

-


10 JUN AT 15:51

पहले बेटियां सुरक्षित नहीं थी ससुराल में
अब
बेटे सुरक्षित नहीं विवाह में 🤔

-


Fetching Aruna Agarwal Quotes