अगर किसी के दिल में
आपके लिए नफरत है
तो
आप कितनी भी कोशिश करो
बदल नहीं सकते हैं।
-
Aruna Agarwal
(✍️अरुणा अग्रवाल)
1.1k Followers · 36 Following
1st Post on 15th December 2017 मैं कोई लेखिका नहीं हूं, मुझे लिखने का शौक है इसलि... read more
Joined 15 December 2017
6 HOURS AGO
12 HOURS AGO
गिरती हूं उठती हूं
खुद को सभांलती हूं
लेकिन
जब बार बार
चोट लगती है
तो फिर बिखरने लगती हूं।
-
7 SEP AT 9:34
प्यार में जो जैसा है
हम उसे वैसे ही स्वीकारतें हैं।
अगर बदलना चाहते हैं
तो प्यार नहीं है।।
-
7 SEP AT 7:24
कितने भी बड़े बन जाओ
मिट्टी से रिश्ता रखना
कितने भी ऊचें उठ जाओ
पैर धरा से जोड़े रखना-
27 AUG AT 11:12
हम सब जीवन के
रगंमंच के एक्टर्स है
जो दूसरों की अपेक्षाओं के हिसाब से
अपने रोल निभा रहे हैं।-
24 AUG AT 9:09
कोई किसी की कमी
पूरी नहीं कर सकता।
बाकी लोग तो है लेकिन
बोझ हो गई है जिदंगी-
22 AUG AT 20:23
अपनी खुशियों को कभी
कुर्बान ना करें।
जो आपको समझे
जो आपका साथ दें
उनकी फिक्र करें।-