कुछ कह गए
कुछ सह गए
कुछ कहते कहते रह गए
जिदंगी के आपाधापी में
बहुत कुछ सीख गये।
-
*सबसे कठिन आसन है, आश्वासन,*
*सबसे लम्बा श्वास है, विश्वास,*
*सबसे कठिन योग है वियोग,*
*और सबसे अच्छा योग है, सहयोग*
*अगर हम ऑफिस और घर में करें तो सबका साथ सबका विकास*
-
चिड़चिड़ापन ऐसे ही
नहीं है मुझे 😣
मेरा भी कई बातों से
दिल ❤️ दुखा है।-
*हजारों अनकही बातें..,जिन्हे लिखने को जी चाहे*
*कभी फुर्सत नहीं होती...,कभी हिम्मत नहीं होती*
-
घर का खाना सबको पसंद है...
कभी
मां से भी पुछ लें
उन्हें भोजन बनाना पसंद है।-
कुछ तुम कहो
कुछ मैं कहुँ
तुम मेरी सुनो
मैं तुम्हारी सुनूँ
एक दुसरे का हाथ पकड़
साथ साथ चलें हम।-
इस जीवन का क्या भरोसा
कब प्राण निकल जाये
जब तक है जिंदगी
हसं कर जी लो दोस्तों-
जैसे है वैसे ही रहें
समझदार दिखावा नहीं करते
अपनी इच्छाओं को जरूर पूरी करें
लेकिन दुसरे से अपेक्षा ना करे।-
पहले बेटियां सुरक्षित नहीं थी ससुराल में
अब
बेटे सुरक्षित नहीं विवाह में 🤔-