कोई वैल्यू नहीं जीत की,
जब तक हार की संभावना न हो।-
तुम अन्धेरो को उजाला कर
उसका दीपक-बाती बनो ।
तुम किसी को जीतने का नहीं
उसको जीताने का सबब बनो ।।-
"कहने की बात तो बस इतनी सी है,
जीतने की उन्हें ग़लतफ़हमी सी है
उन्हें घमंड की गर्मी सी है,
हम पर खुदा की रहमी सी है..."
-
आपको हमेशा जीतने की उम्मीद होनी चाहिए।
क्योंकि किस्मत बदले या ना बदले ।।
लेकिन समय जरूर बदलता है ।।
सुप्रभात .. शुभ दिन .. !!-
💐ज़िद है जीत जाने की💐
हार को हराने की,खुद को पहचान दिलाने की,
हर चुनौती को पार करने की,नई कहानी लिखने की,
ज़िद है जीत जाने की.............
ज़िद है जीत जाने की ...............
एक नया इतिहास बनाने की,दुनियाँ में छा जाने की,
छोटे-छोटे क़दमों से,सारा जग घूम जाने की
ज़िद है जीत जाने की ..........
ज़िद है जीत जाने की...........
तानों के शोर में रहकर भी,खुद को मधुर बनाने की,
काँटो भरे डगर पर भी,फूल बनकर बिखर जाने की,
ज़िद है जीत जाने की........
ज़िद है जीत जाने की.......
पथ के कंकड़ चुनने की,सपनों का महल बनाने की
हर हाल में सफलता पाने की,जीत का जश्न मानाने की,
ज़िद है जीत जाने की........
ज़िद है जीत जाने की........
-
If you learn a lesson from your mistake that's not actually a mistake but a lesson indeed.
-
जीतना मेरी किस्मत में नहीं,
और हार मान लू मैं, यह मेरी फितरत में नहीं l-