बरस रहें हैं आंखों से अश्क ऐसे
नदियां गिरती हैं समंदर में जैसे।-
Manju Jhariya
(Manju Jhariya(✍️Apni Kal)
1.2k Followers · 1 Following
✒️✒️✒️अपनी क़लम से✒️✒️✒️
🎂21 January kawardha chhattisgarh
🎂21 January kawardha chhattisgarh
Joined 12 February 2019
8 DEC 2019 AT 9:32
समय समय पर चढ़ता है।
अतीत की यादों में कुछ घटता है
तो भविष्य के लिए कोई आगे बढ़ता है।
पल पल रंग अपना रुप बदलता है
रोज़ अपने लिए सपनों का नया शहर गढ़ता है।-
27 JUN 2020 AT 14:39
हमारे दिल पर खंजर भी उन्हीं हाथों ने चलाया
जिन हाथों में चूड़ियां पहनाने के ख्वाब
हम सुबह-शाम देखते थे।-
27 JUN 2020 AT 14:12
अगर थोड़ी देर चुप हो के तू मेरी आंखों को पढ़ लेता
तो अपने सारे सवालों के जवाब खुद ही हल कर लेता।-
26 JUN 2020 AT 11:54
भीगे भीगे से लम्हे ,ये बारिश के दिन....
ये तेरी यादों का मौसम और फिर से जीना तेरे बिन।-
26 JUN 2020 AT 11:28
दिल में संभाले हुए दाग अब धूल जाएं तो बेहतर है
वो जो मेरा हुआ ही नही अब उसे भूल जाएं तो बेहतर है।-
26 JUN 2020 AT 11:17
तू क्या इलाज करेगा मेरे ज़ख्मों का
मैं तो खुद ही एक वैध हूं।
अगर देखना है,तो मुझे उस नज़र से देख
मैं तो तेरी पहली नज़र में कैद हूं।-