जैसे चाय स्वाद तभी देती है जब वो होती है गरम |
वैसे ही जिंदगी को अर्थ देते हैं हमारे खुद के अपने कर्म |
s.m. 💐💕 सुप्रभात 💐💕-
,उम्रभर बाप बनाता है एक घर|
बड़े होते ही उड़ लेते हैं बच्चे ,फिर लेते नहीं माँ बाप की खबर |— % &-
"सोच बदलो, समाज बदलेगा"
सिखाओ अपनी बेटी को ,मत करें किसी का अपमान ,
पर ये भी सिखाना उसे जरूरी है ,उसका खुद का भी आत्मसम्मान |
सिखाओ अपनी बेटी को, परिवार को जोड़े रखना ,
पर जरूरी है उसका खुद को भी ना बिखरने देना |
सिखाओ अपनी बेटी को ,सोच समझ के बोलना और सहना ,
पर यह भी सिखाना जरूरी है ,उसका अपनी बात को भी कहना|
सिखाओ बेटी को ,ससुराल है उसका घर ,है वो वहाँ की इज्जत ,
पर करें कोई अत्याचार, तो मायके का कमरा है उसके लिए हमेशा सुसज्जित |
सिखाओ अपनी बेटी को ,पति होता है जीवन भर के सुख दुख का साथी ,
चलना कदम से कदम मिलाकर उसके, पर ना बनाना कभी उसकी दासी|
अब वक्त है सोच बदलने का, पति भी होता है इंसान ,ना कि परमेश्वर ,
सखा,प्रेमिका,पत्नी बन देना उसका साथ ,पर ना करना पूजा मान उसको ईश्वर |
विदा होती है बेटी मायके से डोली में,ससुराल से अर्थी में ,हो गया है बड़ा पुराना |
बनाओ बेटियों को भी शिक्षित,सबल ,सक्षम अब जरूरी है ,हमें इस नई रीत को अपनाना|
-
हो चाहे मंदिर या मस्जिद दिलों में जहांँ प्यार बसता है,
समझो,, बस वही ईश्वर, अल्लाह ,भगवान बसता है l
हो चाहे हिंदू या मुसलमान, देता है जो दूसरों को मान,
समझो,,बस वही होता है, एक सच्चा ,अच्छा इंसानl
🙏🏻💐🙏🏻💐🙏🏻💐🙏🏻💐🙏🏻
ना दिखते हैं रहीम, ना दिखते हैं राम
करते हैं मदद केवल उन्ही की अल्लाह भगवान,
बेचते नहीं जो अपनी इंसानियत, ईमान
करते हैं समभाव से सभी धर्मों का सम्मान ।।
🙏🏻💐🙏🏻💐🙏🏻💐🙏🏻-
रग रग में है बहता "भारत मांँ" के लिए सम्मान ऐसे,
होती है, ज़ीस्त के लिए जरूरी प्राणवायु जैसे l
एकता, अखंडता ,समानता की पहचान,
अपने गणतंत्र पर है, हमें बड़ा गुमान ll
🙏🏻🌹🇮🇳🌹🙏🏻-
इश्क ,मोहब्बत, प्यार है जिंदगी की एक ऐसी उधेड़बुन,
गर हो जाए मुकम्मल, देती है दिल को राहत और सुकून।
गर रह जाए अधूरा प्यार या हो जाए बेवफा यार,
तड़प तड़प के मरता है आशिक एक ही जन्म में कई कई बारl-
पकड़ के मेहनत की कलम ,जज्बात की स्याही से
लिखे है कुछ भाव, कुछ विचार,
पा के कोरा कागज का साथ,
प्रोत्साहन से अन्य लेखकों के,
अपनी लेखनी को सुधार,
वक्त की आंधी से टकराते हुए ,
करने से पहले काल के प्रहार,
किया है अपनी भावनाओं को
औरों तक पहुचाँने का एक प्रयासl
Happy
Birthday
Kora
kagaj
🍫🍧🍬🍝🎂🍨🍭🍰🍫
अक्टूबर 18 को लेखन के क्षेत्र में जन्मा एक सितारा|
जिसे कोरा कागज के नाम से जाने यह जग सारा||
Shilpi Mehrotra
-
जो केवल मतलब से साथ निभाए
और आप की असफलता में मन ही मन मुस्काए l
जो चीनी की तरह जिंदगी में घुल जाए
और आपके जीवन मे मिठास को और
भी बढ़ाएंll-
वफा तेरे इश्क से करते करते हो गए बर्बाद हम ,
डूब के तेरी मोहब्बत में बहक गए हमारे कदम l
ना रहे दुनिया के कोई काम काज के हम ,
अब तो बस तुझे ही पाने के करते हैं सारे जतनl
हम तो हो गए हैं तेरे दिलो जान से मेरे सनम,
तू माने या ना माने पर ,हमने तो मान लिया है,
....... तुझे ही अपना बलम.....ll
SHILPI MEHROTRA
-
इश्कबाजो! गर हो हिम्मत इश्क के वादों,
सात फेरों को उम्र भर निभाने की,
करना तभी जुर्रत ,किसी पर इश्क के ,
हसीन इल्जाम लगाने की|-