मुझे नहीं पता तुम मेरे बारे में क्या सोचते हो,
मुझे जानने वाले मेरी बहुत इज्ज़त करते हैं।-
Plz follow me in insta mohitsahu160
Live in Mp ch... read more
एक नाम हर रात याद आता है,
कभी सुबह तो कभी शाम याद आता है.,
सोचते हैं कि करलें दूसरी मोहब्बत.....
फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है।-
कयामत की रात कुछ सवाल है जो तुमसे पूछूंगा,
क्योंकि उससे पहले तुम्हारी और मेरी गुफ्तगू हो,
इस लायक नहीं हो तुम।-
आसान है क्या नफ़रत करना ?
Siddat से नफ़रत भी वहीं कर सकता है,
जिसने मोहब्बत बड़ी siddat से की हो।-
हर लड़की/लड़का एक जैसे नहीं होते,
यह शब्द जिस बात का विरोध करते हैं अंत में उसी पर आकर खत्म होते हैं।-
बेईमानी भी तेरे इश्क़ ने सिखाई थी,
तू पहली चीज़ थी जो मैने दोस्तों से भी छुपाई थी।-
हर किसी को पसन्द है दुनिया के ये बनावटी उसूल,
हम ये सादगी लेकर कहां जाए।-
जितनी गहरी मोहब्बत,
उतना ही बड़ा धोखा।
कोई राह चलते लोगों की औकात ही नहीं,
कि तुमको तकलीफ पहुँचा सके।-
whether the problem is big or small,
it depends on the way we solve it.-