QUOTES ON #जज्बातों

#जज्बातों quotes

Trending | Latest
14 MAR 2020 AT 11:32

उस शहर में ज़िंदा रहने की सजा काट रहा हूं

जहां जज्बातों की कोई कदर ही नहीं

-


25 FEB 2021 AT 9:24

जज्बातों का सिलसिला,आखिर ...
दिल से दिल तक..।

-


23 JUL 2019 AT 9:20

ख़त मेरे आज फ़िर लौट आये है डाकघर से,
डाकिया बोला.....
कोई पता नही होता जज्बातों का।।

-


23 JUN 2020 AT 10:29

आंखें👀तो वाक़ई कश्मीर🎏 की घाटी-सी हैं..
द़ीदार करूंगा ईनका🤟धारा-370 हटा कर..😉😘

-


31 MAY 2020 AT 15:31

अरमानों के आसमां में कटी,
एहसासों की ज़मीं पर लुटी,
जज्बातों में लिपटी 'एक पतंग'

-


9 SEP 2020 AT 7:03

झूठ कहते हैं उनसे सच वो सह नहीं पाएंगे,
झुक जाते हैं उनके सामने उनके बिना भी रह नहीं पाएंगे।
इन जज्बातों को अब तो बस अल्फाजों का सहारा हैं,
उनसे अब कुछ कह नहीं पाएंगे।
💔💔💔💔💔

-



जिंदगी में जिसने हमारे जज्बातों को समझा
उसने ही हमें इस जहाँ में अपना समझा ।

शुक्रिया उनका उन्होंने हमें अपना समझा
हमारें दिल भावनाओं को जिन्होंने समझा ।

-


5 JAN 2020 AT 14:29

खामोशियों के दायरें में रहे , तो यही अच्छा है
बातें ज्यादा करेंगे , तो पोल जज्बात की खुल जायेगी..

-



तमाशा बहुत हुआ मेरे जज्बातों का
अब इसका और तमाशा नहीं बनाते हैं,
दूसरों पर कहीं इल्जाम न आ जाए इसके कत्ल का
इसलिए इसे खुद ही खुद में दफनाते हैं...¡¡

-


14 APR 2020 AT 15:52

हमारा साथ एहसासों में हुआ है,
नाता हमारा जज्बातों में बना रहेगा।

-