सागर भी लग गया किनारे,
दिखा दिया मोहब्बत ने तारे।-
sagar sahu
(मशगूल सागर...)
6.0k Followers · 15 Following
गम में भी चेहरे पर अपने मुस्कान रखने वाला सौदागर हूँ,
लोगो के दुःख की फिक्र ओर सभी मे खुशिय... read more
लोगो के दुःख की फिक्र ओर सभी मे खुशिय... read more
Joined 17 September 2018
30 JUL AT 11:54
Aadatein,
तेरी गुफ्तगू से रोज तेरे दीदार का तलबगार था,
आदतें थी बुरी जो तेरे संग जीने को तैयार था।-
30 JUN AT 23:27
चाँद तो कहते है महबूब को अपने सारे,
तुम हो हमारी जिंदगी के टिमटिमाते तारे।-
26 JUN AT 0:59
आँखें अगर मेरी बोल पाती,
तो तुम्हे मेरे जज्बात सुनाती,
खामोश लब तुम समझ पाते,
तो मुझसे बिछड़ कर न जाती,
मैं तुमको मजबूत थाम पाता,
तुम मुझसे हाथ नहीं छुड़ाती,
हमारे साथ तुम जीना चाहती,
कभी मुझसे मुकर नहीं पाती।-
22 JUN AT 12:39
Raat guzar gyi magar savera nhi tha,
Vo Khwab bhi khak Khwab jisme tu mera nhi tha...-
21 JUN AT 0:19
मेरे नहीं बिछड़ने पर तेरे भी अधूरे होंगे,
कितने ख़्वाब जो कभी न अब पूरे होंगे।-
2 JUN AT 1:23
उसे लगता नहीं वो शख़्स उससे बिछड़ा होगा,
निभाने वाले का किरदार कितना तगड़ा होगा।-