किसी बेहतर की तलाश नही मुझे,
तुम बेहतरीन से भी बढ़कर हो मेरे लिए।
🥀❣️🥀-
मेरा बिगड़ा हुआ स्वभाव दिखता है सबको,
मेरी बिखरी जिंदगी देख सब मुँह फेर लेते हैं।
🥀-
हर कोई अलग हैं। हर इंसान का नजरिया अलग हैं, आदतें अलग है, शौक अलग हैं, तकलीफे अलग हैं, परेशानियां अलग हैं, उसके प्यार करने का, उसे जताने का, निभाने का तरीका अलग हैं।
वो अलग हैं, मैं अलग हूं। मेरी खुशी अलग हैं, उसकी खुशियां अलग है।
एक हो कर भी हम, हम दो इंसान हैं और दोनो अलग हैं....
💛✌️✌️💛-
सबसे जरूरी होती है जीने के लिए हवा,
बस इसकी मुफ्त की उपलब्धता हमें इसकी कदर करना नही सिखाती।-
तेरी व्यस्तता में तेरा इंतजार करूंगी
तेरे हर खाली लम्हे पर बस हक मेरा हो।
🥀-
बातें कम हो रही है जो पहले से;
मोहब्बत को भी तुम यूंही घटा मत देना।
🥀-
वो मिलने की मन्नत करते रहे,
मैं इज्जत की दुहाई देती रही।
बस इस क़दर ही,
मेरी मोहब्बत की कहानी खत्म हो गई।-
व्यर्थ हैं मेरा तुम्हारे साथ होना
सिर्फ परवाह करने से तकलीफें कम नही हो सकती।
🥀-
क्यों तुम पराया कर देते हो मुझे
मुझे बार बार खुद को याद दिलवाना पड़ता हैं।
🥀-
गर मुकमल्ल ना हो इश्क की दास्तां
बेवफा करार देने से पहले मजबूरियां जान लेना।
🥀-