जब छूटने लगे हम लोगो से तो बात समझ आयी,
क़ि लोग बदल जाते है नये लोग मिलने के बाद।-
Oye सुन!!!
तुझसे दोस्ती है, इश्क़ है या कुछ और
हमारे बीच अब जो भी बन गया है ये रिश्ता मेरे यार
ये मेरे लिए तो बेहद ही है खास
हमारा ये रिश्ता कभी टूटने नहीं देंगे हम
मेरा ये अब हाथ तेरे हाथों से छूटने कभी देंगे नहीं हम-
दुःख हमें हमेशा कुछ छूटने का ही हुआ,
वह चाहे अधिकार हो या कोई वस्तु हो।
हमें लेकिन कभी मोह और माया के
छूटने का सुख भी तो हो।।-
बस तुझसे सुनने का इंतज़ार था हमे
वरना साथ छूटने का ईशारा तो
बहुत पहले मिल गया था..-
रहने-दिया
जो छूटा जहां उसको वही रहने दिया,
सोचा नहीं जो हुआ उसे होने दिया;
थम जाएं ऐसों से ख़ुद न मिलने दिया,
जो अपना न बन पाया उसे जाने दिया
जो छूटा जहां उसको वही रहने दिया
जिसने जो कहा उसे वो कहने दिया
पर खुद को न कुछ फर्क पड़ने दिया
अपने सपने को न यूं ही बहने दिया
जो छूटा जहां उसको वही रहने दिया
जिसने जो सोचा उसे वो सोचने दिया
अपने सही होने का न किसी को कोई प्रमाण दिया
सही हो या हो गलत दोनों को ही दूर से प्रणाम दिया-
सांस चलती है तो ज़िन्दगी जिओगे
सांस रुकने के बाद ज़िन्दगी कैसे जिओगे,
लड़ते है झगड़ते है करते है नादानियाँ
रिश्ते टूटने के बाद ज़िन्दगी कैसे जिओगे,
छोड़ो वक़्त नहीं आया समझने को
वक़्त जाने के बाद ज़िन्दगी कैसे जिओगे....-
आगे मिलने वाले लोग कितने ही हसीन हो,
पीछे छूटने वाले बेचैन कर ही देते है।-
मुझे लगता था
'छूटना'
सामान्य-सी घटना है जीवन की
पर यह
इतनी भयावह हो सकती है
पहली बार तब जाना
जब आसमान में उड़ते हुए दामन से उनके
छूटा था मेरा हाथ
क्षत-विक्षत
छटपटाता हुआ समय
गुजर गया हमेशा की तरह
पर उनके 'छूटने' का एहसास
कौंधता है जेहन में आज भी
डराता है अब भी
- सुषमा सिन्हा🌼-
ख़्वाब अधूरे ही सही कभी टूटने न देना
तेरी मुट्ठी में है तकदीर कभी रूठने न देना,,,
ले आना तोड़ कर आसमान से तारे भी
उम्मीद का दामन हाथ से कभी छूटने न देना।।-