इतनी दूर मत होना कि धड़कने थम जाएं,,
ज़िंदगी जो बन गए हो मेरी
साथ ही रहना हर लम्हा
देखो कहीं मुलाकातें कम न हो पाएं।।— % &-
तुम भी खेल लो मेरे अरमानों से तो कोई बड़ी बात नहीं,
अब खिलौने के सिवाय यह जिंदगी और है ही क्या।।— % &-
परिवर्तन तो नियम है कुदरत का फिर भला लोगों के बदलने का इतना दुख क्यूं???— % &
-
क्यों उदास है मन 😔 क्यों थम सी गई पवन 🤔
किस ने छेड़ दिए दिल के ज़ख़्म 😔किस सोच में हैं चमन🤨
कोई तो ख़बर ले अपनी भी इतने भी गैर तो नहीं हैं हम😊😊— % &-
तोड़ मरोड़ कर कागज़ फेंका दुनिया की नज़र से बचा नहीं,,
प्यार मुहब्बत ऐसा रिश्ता किसी को भी जो पचा नहीं।
— % &-
किसी का साथ होना ही बस काफी नहीं होता
बोल भर देने से माफ कोई माफ़ी नहीं होता।।
दर्द बन जाता है ज़िंदगी में हर लम्हा भरोसा टूटने पर,,
यूं ही तो कोई उम्र भर छुप छुप के नहीं रोता।।— % &-
जिनके आते ही महफ़िल में जो छा जाती थी रौनक,
ख़ुद मोहताज हो गया आज वो उसी रौनक के लिए।— % &-
मीठी बातें तो हर कोई कर लेता है मगर
हर किसी के साथ मीठा व्यवहार
हरेक के बस की बात नहीं होती।।— % &-
aaj ki subah ka sandesh kuch gahra sa hai,,
aaj seekhi hui baaton par bhi zra gaur karna htao bhi pare jo khushiyon par tere udaasiyion ka pahra sa hai।।— % &-