दिल में छपी कान्हा एक तुम्हारी ही तस्वीर है
तुम्हारे इंतजार में ये मन भी राधा सा अधीर है-
आजादी के लिए
भारत माता के कितने वीरों ने दी कुर्बानी थी
आजादी के लिए
बही जाने कितनी ही खून की आंधी थी
आजादी के लिए
वीरों ने अंग्रेजों की सारी राहें मोड़ी थी
आजादी के लिए
अंग्रेजों की सारी जंजीरें तोड़ी थी
आजादी के लिए
भारत माता के वीरों ने सीने पर खाई गोली थी
आजादी के लिए
बच्चों ने जाने कितनी रातें भूखी गुजारी थी
आजादी के लिए
गांधी, नेहरू, पटेल, सुभाष जैसे वीरों लड़ाई लड़ी थी
आजादी के लिए
भगत, राजगुरु और सुखदेव जैसे सभी वीरों ने दी अपनी कुर्बानी थी-
भारत और हम एक है
हम अगर दिल तो भारती हमारी धड़कन है
भारत हमारा और भारत के हम हैं
जाति धर्म का भेद मिटा भाइचारे से जीना ही हमारा मकसद है
भारत और हम एक है
भारत पर हमारी जान भी कुर्बान है
भारत हमारा और भारत के हम हैं
भारत ही हमारी आन बान शान है
भारत और हम एक है
एक दूजे से ही हमारी पहचान भारत ही हमारा अभिमान है-
हाथों में थाम तिरंगा वंदे मातरम् मैं गाता हूँ
अपना लहू बहा भारत माता का कर्ज मैं चुकाता हूँ
सिर पर बांध कफ़न अपना हर फर्ज निभाता हूँ
हँसते खेलते देखो मैं वीरगति पाता हूँ-
देश का कोना कोना गूंजे जयघोष से, हर हाथ तिरंगा लहराए
धरा गगन सब सजे तिरंगे से, सारा वातावरण प्रफुल्लित कर जाए-
हर रोज हमे घर की याद आती है
घर मे की गई सारी बातें याद आती है
वो पुरानी मुलाकातें याद आती है
वो हंसती खेलती रातें याद आती है
माँ का आँचल याद आता है
पिता का कंधा याद आता है
बहन से बंधा रक्षा सूत्र याद आता है
दोस्तो से किया गया हर एक वादा याद आता है
हर रोज हमे घर की याद आती है
घर की दीवारें पर टंगी तस्वीरे याद आती है
आँगन में खिलते फूलों की सुगंध याद आती है
ठंडे आसमान तले बिछी चारपाई याद आती है
घर की याद हमें बहुत सताती है
कभी आखों में आंसू तो
कभी ओठों पर मुस्कान बिखेर जाती है
हर रोज़ हमें घर की याद आती हैं-
हसरत थी तुझे पाने की जो अधूरी रही
हर पुरानी आदत अब धीरे-धीरे छुट रही
इश्क की हर एक निशानी पीछे छुट रही
आवारगी मेरी अब धीरे-धीरे छुट रही
दरिया बहने लगा बर्फ पीछे छुट रही
जिस्म से जान धीरे-धीरे छुट रही
यादों की रात सुहानी पीछे छूट रही
जिंदगानी मेरी धीरे-धीरे छूट रही
हसरत थी मुझे पाने की जो अधूरी रही
मेरी कहानी मुझसे धीरे-धीरे छुट रहीं-
दर-बदर ठोकरे खाकर
घर की अहमियत समझ आई है
पहले टूटती थी मिट्टी की गुल्लक
अब जब दिल टूटा है
तो पुराने सिक्कों की अहमियत समझ आई है-
मेरे हर दर्द की दवा है तेरी बाहें
मुझे मंज़िल तक पहुंचाती हैं तेरी निगाहें-