𝔸𝕡𝕣𝕚𝕔𝕙𝕚t 𝔸𝕝𝕗𝕒𝕫   (𝔸𝕡𝕣𝕚𝕔𝕙𝕚𝕥 🌼)
217 Followers · 135 Following

read more
Joined 12 May 2021


read more
Joined 12 May 2021

Me Trying to cover whole syllabus
In one Night before exam.

-



मेरी कलम से मेरी जो पहचान है,
वो पहचान रहने दो
मैं अनजान हूँ मुझे अनजान रहने दो...

-



A smile is an expensive way to improve your looks!

-



बहुत सारे फूल थे
अलग-अलग गन्ध थी
अलग-अलग रूप थे
पर एक फूल ने
दूसरे फूल से कभी नहीं कहा—
तुम अछूत हो।

विहाग वैभव

-



यह शांत सड़क और उगता सूरज — दोनों बताते हैं कि सफर बड़ा हो या छोटा, शुरुआत हमेशा खूबसूरत होती है।

-



कितने फूल थे
जो तुम्हारे जूड़े के लिए तरसते रहे
और दूर कहीं पहाड़ी जंगलों में
लावारिस मारे गए।

~ विहाग वैभव

-




हिन्दी हमनऽ के जुबान, हिन्दी पहचान बऽ 
सगरो भाव-विचार के, रास्ता इहे बऽ 

-



Etna cute kyu h tu 😅

-



तुम्हें इतना भी कमजोर नहीं होना था कि छुने मात्र से टूट जाओ।

-



तुम चिड़ियाँ बन उड़ जाना
पेड़ बनना मुश्किल है इस जमाने मे...

-


Fetching 𝔸𝕡𝕣𝕚𝕔𝕙𝕚t 𝔸𝕝𝕗𝕒𝕫 Quotes