जिन्दगी ऐसी जिओ की रब को
पसन्द आ जाये
दुनिया वालो की पसंद तो हर रोज
बदलती रहती है ।।-
जो भी इज्ज़त के डर से डर जाए,,
मत करें इश्क वो अपने घर जाएं..!!🖤🥀-
ज़िन्दगी एक हसीन ख्वाब है
जिसमे जीने की चाहत होनी चाहिए
गम खुद ही खुशी में बदल जायेंगे
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए !!-
अगर प्रेम किसी से बेहिसाब हो जाए,,,
तो समझ लेना कि वो भाग्य में नहीं है...-
पेड़ की शाखा पर बैठा पंछी,
डाल हिलने से नहीं घबराता I
क्योंकि पंछी डाली पर नहीं,
अपने पंखों पर भरोसा करता है II
Best of Luck सभी भावी अध्यापकों, REET-
दिल को सबके लिए पत्थर बना के रखा हैं। बस मेरी याद को जेवर बना के रखा हैं।।। जिसको तुम लड़की समझते हो जादूगरनी हैं ।। न जाने कितनों को कबूतर बना के रखा हैं।।💕
-
काबिलियत इतनी बढ़ाओ की आपको
हराने के लिए, कोशिशे नहीं साजिशे
करनी पड़े..
-
पागल हो जाने के भी अपने फायदे हैं...
लोग पत्थर उठा लेंगे मगर उंगली नहीं उठायेंगे....!!-