अलविदा...SA
-
❣️🙏🏻श्री शिवाय नमस्तुभयं🙏🏻❣️
#Shivholic🔱☘️
👣🌺जय माता दी🌺👣
!stagram ... read more
अब जो गया है तू ख़ुद ही गया है इस बार
ना लौट के अब दोबारा आना तू अब मेरे पास
मेरी वजह से सुख चैन लुटा था जो तेरा
तो अब आशा करती हूँ कि मेरे बग़ैर चैन से जी रहा है तू-
धोख़ा मिला फ़िर 1साल बाद उसी शक्स से
जिसको मिन्नत्तों से मांगा था मैंने अपने रब से-
Temporary नींद से थक गए है अब तो
आके permanent नींद दिला जाए कोई अब तो-
मैंने पूछा 1 साल बाद आख़िर तुम मेरे life में दोबारा आए ही क्यों???
उसने बस इतना ही कहा...
"Tumse baat karne"
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
और मैं बेवकूफ़ पता नहीं क्या कुछ सोच बैठी...-
क्या कभी मुझे वो सच में जान भी पाएगा
मेरे दिल की गहराई में छुपा प्यार समझ भी पाएगा
वो मेरे लिए क्या है ???
क्या वो ये कभी महसूस कर भी पाएगा-
नहीं पता क्यों हूँ मैं ऐसी
दर्द ही दर्द से भरी हूँ जैसी
नम हैं आँखे
दिल में गम हो जैसे
बात नहीं करना हो अब किसी से वैसे
मरने की ख्वाहिश दिल में दबी हो जैसे
अपने दम रुकने का इंतज़ार कर रही हूँ मैं ऐसे-
नहीं चाहिए अब मुझे किसी का वक़्त कभी
क्योंकि अब मैं मारूंगी मेरे वक़्त पर ही कभी-