QUOTES ON #कफ़न

#कफ़न quotes

Trending | Latest
2 MAY 2021 AT 19:04

उनसे कह दो कफ़न खरीद कर रखें
मर जाएंगे हम भी चैन से
शर्त ये है कि जहर वो पिला दें

-


3 DEC 2017 AT 18:09

तुम्हारी ज़रूरतों का खात्मा ही मेरी कमजोरियों का कफ़न है !!

-


1 JUN 2019 AT 10:25

होते नहीं लिबास भी मयस्सर जिन्हें जीते जी
वो भी चाहते हैं कफ़न नया बाद मरने के।।

-


28 MAY 2020 AT 16:15

"मैं कफ़न होना चाहती हूँ....
कभी जलना कभी दफन होना चाहती हूँ..!!"

-


15 OCT 2019 AT 16:45

नांव है मझधार में मांझी का पता नहीं
इश्क़ के आगोश में वो कफ़न सजा बैठा
रूह बिछड़ गई तन हल्का हो गया
पूछे तो बस इतना कह देना
सर्द रातों में वो मछलियों का सौक़ीन था
अश्क...

-


6 JAN 2022 AT 17:25

कफ़न बढ़ा
तो किस लिए
नज़र तू डबडबा गई?
सिंगार क्यों सहम गया?
बहार क्यों लजा गई?
न जन्म कुछ,
न मृत्यु कुछ,
बस इतनी सिर्फ़ बात है 
किसी की आँख खुल गई,
किसी को नींद आ गई।

-


17 JUN 2018 AT 21:42

तुम ज़िस्म भी आकर नोच लेना मेरी मौत पर,
मेरे जेब मे तुम्हे बस तिरंगे का कफ़न मिलेगा।

-


1 OCT 2019 AT 23:46

मुझसे नाराज न हो कही भी खुद को रख लूंगा,
तरसोगे एक दिन जब कफ़न से खुद को ढक लूंगा।

-


12 DEC 2017 AT 21:41

आज फिर निराश है, परेशान है, ये मन मेरा।
ढकने के इंतजार में, यूँ ठिठुर रहा ये तन मेरा।
जिंदगी चीखती है, तड़पती है मेरे 'मय्यत' पर,
देख लेना आकर तू भी, फटा हुआ कफ़न मेरा।

-


17 MAR 2020 AT 22:58

शायद, खुद का क़फ़न ढूंढ़ने निकली थी
शायद, इसीलिए तुमसे मोहब्बत हो गई

-