Aradhya Raghuwanshi   (Aradhya Raghuwanshi)
11.0k Followers · 7 Following

read more
Joined 29 November 2019


read more
Joined 29 November 2019
15 JUL AT 14:19

मुझे नहीं पता कैसे? दूसरे से जुड़ जाते हैं लोग,
पहले किसी खास के जाने के बाद...
मोहब्बत तो वो है ना जो साँथ चलती है जनाजे के,
ओर ठहर जाती है  कब्र के साँथ |

-


25 DEC 2023 AT 0:00

हर वक़्त कुसुर किस्मत का नहीं होता,
लिखा तक़दीर में जो होगा वही सच नहीं होता,
अंदर से खाली कर देते हैं हमें हमारे अपने ही,
यूँही कोई तन्हा ओर खामोश नहीं होता।

-


21 AUG 2023 AT 21:32

किस्से सुनाऊँ जिंदगी के, किसको मैं
सुनने  वाले तो एक अरसे से गायब हैं

-


13 APR 2023 AT 20:25

मेरी आँखों के सामने था वो मुकदमा
जिसमें मेरी ही शिकायत पर
मैं ही मुज़रिम करार थी

-


30 OCT 2022 AT 19:52

जिंदगी में ताउम्र शांत होना हो जिसे
यूँ मुशायरों में अब उसकी बहस कैसी
घर में ही महफूज नहीं जो ,
उसकी सड़कों पर मिले दरिंदों से शिकायत कैसी ?

-


14 MAY 2022 AT 8:58

कहाँ खाव्हिशें है खुदको दुबारा पाने की
हमें तो बस चाहत है खुदा मौत को पाने की

-


27 MAR 2022 AT 19:59

किसी काफ़िले मैं शामिल होकर,
उसी सफर में गुमनाम हो जाऊं ,
निशाँ तक मिट जाएं मेरे जख्मों के
रब करे मैं अपनों से इतना दूर हो जाऊं |

-


20 JAN 2022 AT 21:57

खुदको मिटाने की हर हरकत आजमां बैठी हूँ
मौत के तरीकों से थक कर अब मैं
कलम से आस लगा बैठी हूं

-


24 SEP 2021 AT 23:02

जो छोड़ जाने के इरादे सांथ लेकर आया हो
उसे तो जान देकर भी नहीं रोका जा सकता

-


24 SEP 2021 AT 22:40

मुँह फेर ले जब अपनी ही मोहब्बत
तो कोन पूछता है लाश पर क़फ़न
है या नहीं

-


Fetching Aradhya Raghuwanshi Quotes