मोहब्बत भूल जाऊं गर तो तुम क्या हाल करोगी।
भुला दोगी मुझे तुम या थोड़ा बवाल करोगी।
मेरी तपिश में जल कर अज़ाबों को सह कर तुम,
अदा से दिल तोड़ने का सबसे अर्ज़-ए-हाल करोगी।
मिलोगी कभी तो शिद्दत-ए-एहसास बचाये रखना।
लिपट कर रोएँगे दोनों या तब भी सवाल करोगी।
तह-ए-ख़ाक में तुम दफ़न रखना मिरे सारे राज को,
वादा करो कि मेरे बाद भी खुद की देखभाल करोगी।
दर्द बनकर तुम्हारी सिसकियों में रहूँगा मैं ताउम्र,
मुझे नहीं पाने का तुम कभी नहीं मलाल करोगी।
फ़ुर्क़त का मत सोच , आ बैठ मिरे पास अभी के लिए,
इस ग़ज़ल को पढ़ कर अपना कितना बुरा हाल करोगी।-
हम निभाते रह गए पूरे ज़माने भर से,
हमारा हम... read more
Time spent on YourQuote
Reading quotes.
Reading interesting
conversation in comments.
-
If you are helping anyone or doing anything for free, always do it on your terms.
-
तुम ताजमहल के आगे सेल्फी लेती,
मैं प्रयागराज कुंभ में लेता स्नान प्रिये।
भगवाधारी तिलक लगाकर तोड़ता हूँ,
तुम्हारे ब्रांडेड लिपस्टिक का गुमां प्रिये।-
मैं अपनी हर रात बस यूँ गुज़ार लेता हूँ ।
तुम्हारी यादों से चंद शब्द उधार लेता हूँ ।-
When you ask team to come office on Sunday, few will tell their home so far like they live in Andaman Nicobar Islands and come via sea route.
-
देखता हूँ अब कौन सा मुकाम मिलता है मुझे,
कच्चे मकान को बाढ़ के पानी से इश्क़ हुआ है।-
बिना लिपस्टिक खराब किये धाराप्रवाह अंग्रेज़ी बोलने वाली देश की प्रगतिशील नारियों को भी हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
-
शरीफ़ की किस्मत फूटी, हाफ़िज़ हुआ हैरान।
मोदी की माला जपकर, देखो जीत गया इमरान।-