QUOTES ON #कोण

#कोण quotes

Trending | Latest
19 OCT 2020 AT 10:08

प्रेम सर्वव्यापी है, उसका कोई कोण नहीं

-


6 NOV 2022 AT 18:11

हल्ली
काय बोलतोय
या पेक्षा कोण
बोलतोय याकडे
लोकांचे जास्त
लक्ष असते.
😊😊

-


29 OCT 2020 AT 6:57

'राणू' कोण तू
कुठल्या देशीची,
वाटते अप्सरा
जणू नभीची......

-


17 NOV 2020 AT 10:46

समकोणी सम्बन्ध है, षटकोणी अभिमान|
लघुकोणी वादन करें, दृष्टिकोण अज्ञान||

-


23 JUL 2020 AT 11:58

चलो आज 'मन' को देते हैं कोई गणितीय आकार ,
वृत्ताकार ,त्रिकोणाकार ,आयताकार या वर्गाकार।
उसकी परिधि से ही उसका विस्तार मापते हैं ।
विस्तार से उसके मनोभावों का बदलाव भांपते हैं।
वृत्ताकार 'मन' चक्रीय चाल चल कर वहीं रुकता है।
त्रिकोणाकार 'मन' की त्री-कोनों से प्रतिबद्धता है ।
आयताकार 'मन' में चौतरफा मोड़ की समरूपता है।
वर्गाकार 'मन' में बराबरी के ठहराव की सुगमता है।
ये कोने 'मन' के विचारों को बदलने के वो पड़ाव हैं
जहां ख़ुद को ग़लत से सही बनाये जाने के चुनाव हैं।
एक राह पर चलते किसी मोड़ पर ये अहसास होना
कि हम गलत हैं अब और नहीं इस गलती को ढोना।
इस अनुसार तो मन को षटकोण सरीखा होना चाहिए।
हर मोड़ पर स्व-आकंलन करने का सलीक़ा होना चाहिए।
जया सिंह 🌺

-


26 JUL 2022 AT 18:51

झूठे हैं रिश्ते सारे मतलब भरे नाते
कौन किसका हुआ याहा
कलयुगी रावण है सारे

-


9 OCT 2020 AT 0:11

कसं सांगू तुला कोण आहेस तू
ढगाआड दडलेली चंद्रकोर आहेस तू
नको विचारू मला कोण आहेस तू
मनावर फिरणारं मोरपीस आहेस तू
कधी कळणार तुला कोण आहेस तू
शब्दात दडलेल मौन आहेस तू
एकदा च सांग मला कोण आहे मी
व्यक्त कर एकदाच कोण आहेस तू....

-


13 MAR 2019 AT 10:08


#कोण #yqbaba
यादों का सूरज
जो
किसी भी मौसम में
सिर्फ़ वासंती होता है,
हमेशा
तुम्हारी ओर झुका रहता है
और
उसका यह विशेष कोण
बनाता है
मधुरता का इंद्रधनुष
हजारों रंग के साथ
(सात रंग कम होते हैं)
ये रंग
क्रमबद्धता का नियम तोड़ कर
विभिन्न संयोगों से
जीवन रस को
कर जाते हैं
बहुगुणित
Feb 86

-


30 MAY 2021 AT 15:56


जसे लिहिने एक कला आहे अगदी तसच वाचन ही सुद्धा एक कलाच आहे...
आणि आपण सर्वच कलाकार आहोत...
नाही का❓

-