Avinash Sepaha   (अवि)
857 Followers · 906 Following

Joined 1 August 2017


Joined 1 August 2017
11 MAY AT 12:03

नव- परिवेश
रक्षिता-हर्षवर्धन का है,मिलन अनुपम
जीवन मे मिलता रहे, सदैव सर्वोत्तम
आ गई आज शुभ घड़ी सुहानी
नाज़ों से पली रानी- रजनेश की,बिटिया दुलारी
दादा-दादी,चाचा-चाची ने, बनाया निराली
निश्चय की हो तुम पक्की,पापा की मुनिया
स्वजनों का आशीर्वाद,बसा लो अपनी दुनियाँ
व्यक्तित्व तुम्हारा रहा है, सदैव विशेष
बनी रहे जीवन में, कीर्ति तुम्हारी अशेष
मिलेगा तुम्हे अब,नव-परिवेश
मिलकर बढ़ाओ कदम, है यही संदेश
स्नेहिल स्वजन
भोपाल 5-6-2025

-


3 MAY AT 18:04


ख़्वाबों से बुना
तेरा मेरा अफ़साना
नींद खुली
हकीक़त हुई फ़ना

-


2 MAY AT 23:41

LOVE
The moment you try to define love,
You fail to experience IT
The moment you experience love,
You fail to define IT

-


28 APR AT 12:17


The greatest gift of life is
To be in LOVE
Love is life unto itself

-


15 APR AT 22:18

हम ख़ुद से ही बिछड़ गए
देख आईने में चेहरा तिरा
हम फिर खुद से मिल गए

-


15 APR AT 14:13



बेबाकी से तोड़ दिया नाता,वज़ह नहीं बताई
आज तक वो मंज़र पैबस्त है ज़ेहन में






-


15 APR AT 9:55


परिभाषा
परिभाषा की परिभाषा करना है आसान
होता है परिभाषा का अपना एक दायरा
दायरा विहीन "प्यार" को परिभाषित करूँ कैसे
और लो
प्यार भी हो गया परिभाषित
"दायरा विहीन'

-


14 APR AT 11:39


I love you too
I too love you
The difference is obvious
The wrong is previous

-


7 APR AT 19:38

प्यार 1 पंक्ति में
"परिभाषा प्यार का अंत है"
इस लिए
प्यार को करो महसूस और जी भर जियो



-


5 APR AT 9:50


सीखने को बहुत कुछ है
सब कुछ सीख लिया का गुरुर,
बना देगा कूप मंडूक
हर पल आता है लेकर नई सीख
बना रहे सीखने का जज़्बा

-


Fetching Avinash Sepaha Quotes