एक छोटा सा बदलाव ,एक बड़े कार्य को जन्म देती है👍👍
-
मन को व्यवस्थित करके अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाएं,
अपनी मंजिल पाना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने मन में खुशी और स्पष्टता लाए।
कार्यों को यदि बंधन समझकर करेंगे, तो मनवांछित फल नहीं पाएंगे,
कहां कमी रह गई यही सोचते रह जाएंगे।
समृद्धि का यही है कहना साईनाथ, सकारात्मक रहकर खुशी से हम हर कार्य करें हमें ऐसी शक्ति देना।-
किसी कार्य की सम्पूर्ण योजना ही
सफल कार्य का प्रमाण होती है...
The complete plan of a any task
is the proof of successful work...-
कोई भी काम करने का एक तरीका होता है।
उस तरीके से काम करने से काम आसान हो जाता है।
इसीलिए कोई भी काम करने से पहले उस काम को करने का तरीका समझ लेना चाहिए।
मतलब System को सिर्फ Follow करो।
समय और शक्ति बचेंगे।
परिणाम भी अच्छा मिलेगा।-
✨कार्य (工作, Gōngzuò)✨
SUMMER में विश्राम किया तो
बारिश में मुझे मिला WORK। ...(१)✨
तभी मुझे अब FEEL हुआ कि दिनों
बाद हुआ मैं फिर से सतर्क। ...(२)✨
सच है कि ये तेज है जब तक BODY में!
नहीं पड़ेगा मौसमों का फर्क। ...(३)✨
TIME है बड़ा तेज जो पल में कर देता है
निश्तेज हमें बगैर संपर्क। ...(४)✨
चलो चलते हैं FURTHER अब हमें नहीं
करना कोई तर्क वितर्क। ...(५)✨
सभी समझदार हैं अभी तो वह जमाना नहीं,
जो पुराना था, चलते जाओ, पीछे आना नहीं।-
बनावटी खुशियो की बजाए ठोस
उपलब्धियों के लिए कार्य करें!!
-
# कार्य #
तन के लिए ही,कार्य में लगे हो
कभी मन के लिए भी कुछ करो
मरना तो सबको है एक दिन
मगर कुछ हासिल करके मरो
-
महान कार्य करने का एकमात्र
सही तरीका यह है कि
आप जो कार्य को करते है
उसे पूर्ण रूप से पसंद करें-
आजकल वही व्यक्ति मस्त है...!
जो अपने कार्य में व्यस्त है...!!
👏💐🚩जय सियाराम🚩💐👏
🌲🌻🌺🌳शुभ प्रभात🌳🌺🌻🌲
🙏🙏🤗सभी को मेरा प्रणाम है।🤗🙏🙏
-