Every word we say to ourselves, carries the possibility to change our thinking, and every thought of ours carries the possibility to change our entire life😊
-
जीवन में कभी ना हिम्मत हारिए, प्रभु का नाम सदा पुकारिए।
प्रभु तो हर कण-कण में मिल जाएँगे,जरा मन की आँखों से निहारीए।
प्यार के साथ बोलिए सबसे, करिए सब की भलाई,
शुक्र उस प्रभु का हर समय करिए, चाहे जितनी भी आए कठिनाई।
समृद्धि का यह है कहना, हर हाल में सब्र कर लेना,
सारी मुश्किलें टल जाएँगी, साईं मेरे साथ है यही सदा कहना।-
आज किसी को किसी से प्यार नही, शुद्ध किसी के भी विचार नहीं।
सिर्फ उस रब का प्यार ही सच्चा है, हर निर्बल और दीन दुखी उसी का बच्चा है।
कभी खुद में झांक कर देखना,
अपनी नजर में तो हर इंसान अच्छा है।
समृद्धि के अवगुणों को मिटाना साईं नाथ,
आप से छूटे ना कभी भी मेरा प्यार भरा साथ।-
प्रत्येक व्यक्ति में गुण अवगुण होते हैं विद्यमान, किसी का मात्र चेहरा देखकर हम उनके गुण अवगुणों का नहीं लगा सकते अनुमान।
यह भी सत्य है कि गुणों को नजरअंदाज करके व्यक्ति अवगुणों का करता है व्याख्यान, खुद वह व्यक्ति बनता है दूसरों के सामने महान।
उदार प्रकृति के लोग दूसरों के दोषों पर पर्दा डालकर उनके गुणों को प्रोत्साहन देते है,
सभ्य रूप से अवगुणों को बता कर गुणों को धारण कर लेते हैं ।
यदि आप चाहते हैं किसी के जीवन में कुछ अच्छा काम करना,
तो छोड़ दो दूसरों के दोष निकालना और लोगों के कान भरना।-
मर्यादा पुरुषोत्तम राम वह है, जिन्होंने लोगों को पवित्रता, सच्चाई, करुणा, त्याग की दिशा में प्रेरित किया...
घर को त्याग कर मानवता की सेवा का संदेश दिया।
राजा होते हुए भी सन्यासी का जीवन व्यतीत किया।
उनके गुणों को प्रत्येक व्यक्ति यदि अपने जीवन में धारण करता है,
तो वह मनुष्य सहनशील,दयालु, अच्छा मित्र,पुत्र और भाई जीवन में बनता है।
धर्म के साथ प्रेम, विनम्रता,सत्य बोलने वाले, सदाचारी, धैर्यवान, सकारात्मक, गलत बातों के विरोधी,
यह गुण सियापति राम को महान बनाते हैं,
हम अपने जीवन में यह गुण क्यों नहीं अपनाते है?
-
रवि रश्मिया फैलाओ,
प्रभाकर को चढ़ाओ जल
सूर्य का रंग उदय और अस्त होने में होता है लाल
इसी तरह मनुष्य दुख और सुख में ना बदले अपनी चाल
दोनों में सम रहना सीखो
तभी सफल होगा उसका जीवन काल...-
Whether it is dancing out of joy, or giving out a painful loud cry...
Loving the loved ones who care for me,
Forgiving those who hurt me...
Keeping the faith in me alive,
Calling for God's mercy and grace,
In negative situations it helps me not to lose hope & cope up with life's every phase.
My HEART does it all other than beating,
My heart is not an organ, but a feelingful place.
-
Never expect from those who view everything in terms of its PRICE to know the VALUE of your goodness...
-
नववर्ष के साथ आई है नई उमंग,
क्या इस वर्ष बदला है आपने अपने जीने का ढंग?
मेरे दादाजी हमेशा कहते हैं, पहला सुख निरोगी काया,
सुबह जल्दी उठो, वर्जिश करो, व सात्विक भोजन खाओ यही हमेशा उन्होंने मुझे समझाया।
सेहत का ध्यान रखने के साथ, हम सबको सकारात्मक भी है रहना,
आपके अच्छे विचार व अच्छे कर्म ही हैं जीवन का अमूल्य गहना।
चाहे समय हो भला या कठिन, प्रभु को सदा याद करना,
सकारात्मकता का दिया जलाए रखने के लिए आस्था और विश्वास का घी दीए में भरना।
समृद्धि आप सब को नववर्ष की शुभकामनाएँ देती है,
आप सबकी इच्छाएँ पूर्ण हो यह प्रार्थना ईश्वर से करती है।-
They make you feel special and accepted, They become your support system in hard times,
They care for you, They pray for you, They help you grow,They make you feel happy when you feel upset and low.
Much happiness in our life they bring,
True friends are such a blessing🌹-