QUOTES ON #कातिलाना

#कातिलाना quotes

Trending | Latest
10 AUG 2019 AT 21:52

उसकी कातिलाना मासुमियत का भी क्या कहना ,
यूं सरेआम कत्ल कर जाती हैं,हर बार मेरी ख्वाहिशों का ।।

-


18 JUL 2020 AT 17:02

एक तो सुबह से ही तापमान गर्म था उसकी मौजूदगी
ने कमबख्त माहौल ही क़ातिलाना कर दिया

-


14 AUG 2019 AT 14:54

शायरों की शायराना महफिले है कातिलाना
इश्क़ का है तराना काफिरों सुनने आना

मिलन की सरजमीं से बिछड़न की फरमाइसो तक
बेहिसाब मोहब्बत से धोखे की गहराईयों तक छू गया हर पहलू हर ठिकाना,इश्क़ का है तराना काफिरों सुनने आना,


शायरों की शायराना महफिले है कातिलाना
इश्क़ का है तराना काफिरों सुनने आना

मिले हुए इश्क़ की मोहब्बत से बिके हुए इश्क़ की तन्हाइयो तक बेहिसाब ख्वाब और तन्हाइयों की गहराइयों तक छू गया हर पहलू,हर ठिकाना,इश्क़ का है तराना काफिरों सुनने आना

शायरों की शायराना महफिले है कातिलाना
इश्क़ का है तराना काफिरों सुनने आना

रूह की गर्दिशों से जिस्म की नुमाइशों तक बेहिसाब खुशी से दर्द की गहराइयों तक छू गया है हर पहलू हर ठिकाना,इश्क़ का है तराना काफिरों सुनने आना

-


13 JUN 2020 AT 22:40

हर बार वो जानशीं अपनी क़ातिलाना आँखों से मुझे मार डालती हैं...
और कर के कत्ल आकर बड़े करीब से फिर वो मेरे चेहरे पर नजर डालती हैं...

-



कितनी क़ातिलाना आँखें हैं उसकी...??
अच्छा हुआ, ज़ो चश्में के पीछे ढँक गई...!!
वरना, कितने ओर को घायल करती...??

-


17 MAY 2019 AT 13:56

गहराई से घायल हुए हैं हम भी ,उसके दीदार ए हुस्न पर ...
बड़ी कातिलाना कहर ढाती हैं ,निगाहें उसकी हमारे दिल पर ...

-


29 JUL 2018 AT 12:48

बिस्तर की सलवटें बयान कर रही रात का अफ़साना हैं,
सुर्ख आँखे, दबी साँसे, झुकी नज़र सब शायराना है!!

उन गुलाब की पंखुड़ियों की महक अब भी है कमरे में,
लफ़्ज़ों की मोहताज नहीं बातें, इशारे सब कातिलाना है!



-


28 JUL 2019 AT 15:48

दबे पाँव आया जो इश्क़ ,गुनाह कर गया
उसे क्या पता था कत्ल कर देगा,सुकून-ए-चैन का **

-


21 SEP 2020 AT 10:59

पहन लो अगर झुमके तुम, झुमका तुमपर हर आम जच जाएगा
आँखों में लगाया न करो काजल तुम सनम, खुदा कसम कोहराम मच जाएगा

-


21 SEP 2018 AT 23:31

शराब.......छुपाया गया था जुल्फों में
जो झटका तो नशा हुआ फिजाओं में

-