Sarika Soni   (sarika quotes)
4.1k Followers · 373 Following

read more
Joined 3 May 2019


read more
Joined 3 May 2019
6 HOURS AGO

वो कोई स्वप्न था मेरा या सच्चाई कोई
जब तुमसे मिलने दौड़ी गई मुहाने पे।

इस प्रेम की उद्दीप्त किरणों का जवाब नहीं
तुम जब कहो मैं चली आती हूँ बुलाने पे।

-


9 HOURS AGO

बस यही एक जुमला कहते रहो।

यही तुमसे सुनना अच्छा लगता है,
इश्क़ की धुन में मुझसे कहते रहो।

काश पल ये यहीं पर थम जाए तो,
मुझसे मोहब्बत है तुम कहते रहो।

-


24 OCT AT 21:09

मोहब्बत की कशिश ही कुछ ऐसी है सनम,
अब तुमसे दूर रहना मेरे बस में नहीं .....

-


24 OCT AT 19:55

गुलाबी सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है
बरसात भी चुप्पी को थाम चुकी है।

मौसम भी अब एक नया मोड़ लेगा
और कई नए त्योहारों की सौगात देगा।

-


23 OCT AT 22:06

दिल में आ जाता बस एक सवाल।
जीने तो देगी नहीं ये दुनिया तो फ़िर
क्यों यहां पर मरना है एक गुनाह।

-


22 OCT AT 22:23

किया है तुम्हीं ने करम मेरे दिल पर।

मेरा दिल है ये कोई खिलौना तो नहीं है,
ना करना दोबारा ज़ुल्म मेरे दिल पर।

-


22 OCT AT 20:14

मेरी दिल की इस दुनिया में।
तुम चाहो तो आकर रह लो
सारी उमर भर इस दुनिया में।

मोहब्बत ही मोहब्बत है
चाहे जितनी माँग लो तुम।
एक दरिया सा बह रहा है
इतना तो मुझसे जान लो तुम।

-


21 OCT AT 19:51

क्या कहते हैं बताना ज़रा।
दिल के समंदर में उतर जाने
को क्या कहते हैं फरमाना ज़रा।

-


21 OCT AT 15:04

यह पर्व दीपोत्सव का पर्व है।
जो दीपों के साथ जीवन को
खुशी और उल्लास से भर देता है।

-


17 OCT AT 20:12

मुझे बहुत सुंदरतम दिखना है
अपने प्रियतम को रिझाना है
और अपनी प्रेमबेल को सींचना है

-


Fetching Sarika Soni Quotes