Sarika Soni   (sarika quotes)
4.1k Followers · 372 Following

read more
Joined 3 May 2019


read more
Joined 3 May 2019
16 HOURS AGO

जो खेल समझ लिया जाए।

इश्क़ के अपने कायदे क़ानून हैं
उनका भी पालन किया जाए।

इश्क़ की चाय भी मीठी लगती है
गर उसमें नमक भी डाल दिया जाए।

इश्क़ की राह में कांटे तो बहुत हैं
अफ़सोस नहीं जब गुलाब दिया जाए।

इश्क़ के नाम पर ठगी भी बहुत है
इश्क़ को बदनाम ना किया जाए।

-


19 HOURS AGO

ज़मीर अपना ऐसा रखो जो पाक़ हो,
ना कोई ख़रीद सके ना बिक सके।

-


21 HOURS AGO

क्या देख रही हो उधर मैं तो तुम्हारे पास ही हूँ,
क्या सोच रही हो तुम मैं कोई ख़्वाब तो नहीं हूँ।

-


22 HOURS AGO

महीनों से चलता ही जा रहा है।

फिर धूप फिर बादल आ जाते हैं
रह रह कर परेशानी हमारी बढ़ाते है।

बारिशों का मौसम तो सबको पसंद है
चाय पकौड़े भुट्टे किसको नापसंद हैं।

कहीं प्राकृतिक आपदा ने तांडव मचाया है।
कहीं मौसम ने अपना नर्म रूप दिखाया है।

-


4 SEP AT 19:51

मर जाएं इससे पहले हाथों में हाथ दे दो।
उम्र बीत जानी है सारी गिले शिकवों में यूँ ही
दिल को रहने का इक आशियाना तो दे दो।


-


4 SEP AT 14:33

वो मेरे अलावा किसी को दृश्य नहीं।
मेरे दिल में जो आरज़ू है बेपनाह
वो मेरे अलावा किसी को समझ आनी नहीं।

-


3 SEP AT 23:01

इश्क़ की कहानियाँ दोहराते हैं
तुम्हारे ये सुंदर से झुमके सनम।

नित नूतन बात कह जाते हैं
तुम्हारे ये अलबेले झुमके सनम।

-


3 SEP AT 20:45

कोई हमारा भी हमनवां हो मोहब्बत के लिए।
दूर इस दुनिया से हम चले जाएंगे एक दिन
रह जाएगी बस तस्वीर ही अदावत के लिए।

-


3 SEP AT 20:34

चाँद तुम क्या बताओगे
तुम तो खुद मुँह फेरे हो...
उस तरफ़ जिस तरफ़
तुम्हारा राज़ चलता है...

-


2 SEP AT 20:53

है कि जल की धारा है
कभी ऊबड़ खाबड़ रास्ते
तो कभी सरपट रास्ते मिले
जहां रास्ता मिला वहीं से
अपना रास्ता बना लिया तूने

-


Fetching Sarika Soni Quotes