Sarika Soni   (sarika quotes)
4.1k Followers · 363 Following

read more
Joined 3 May 2019


read more
Joined 3 May 2019
AN HOUR AGO

हो जाएगा जरा सी

देर बाद ये दूज का चाँद....

फिर न जाने कब

दोबारा नज़र आएगा हमें

ये ईद का दुर्लभ चाँद....

-


7 HOURS AGO

झगड़ा भी मुझसे और शरारत भी मुझसे।


इस प्यार को क्या नाम दूँ सनम,
कभी भी तुम दूर ना रहना मुझसे।




-


9 HOURS AGO

करती ना कोई बातें।
चाँद भी चुप सा रहता
करता नहीं अब मुलाक़ातें।

-


23 HOURS AGO

तुम से ही महादेव
मेरी साँसों का बंधन
साँसों पर लिखा तेरा नाम
साँसों की डोरी है तेरे हाथ

-


YESTERDAY AT 19:30

गंगा का घाट बुलाता हो पास।
शिव दर्शन की हो मन में आस
बम बम भोले की हो पुकार।

सावन की महक जैसे
नव यौवन की हो दस्तक
हाथों में मेंहदी की खुशबू
फूलों की बिंदिया हो मस्तक।


-


YESTERDAY AT 14:48

अब किसी के सपने सजाना।

दिल मेरे बस कर
अब किसी से उम्मीदें लगाना।

दिल मेरे बस कर
अब किसी को भी चाहना।

-


21 JUL AT 20:13

एक बीज से वृक्ष बनने तक का सफ़र परवरिश का नतीजा है।

-


20 JUL AT 21:45

समझ कर भी नहीं समझना है
मुझे तो एक ही रंग में जीना है
प्रिय के प्रेम में हरदम बहना है

-


20 JUL AT 20:07

ये लाज़िम तो नहीं
कि हर वक़्त पास हो तुम मिरे
इस दिल को लगाने का कोई
मशवरा हो तो दो कोई मुझे ....

-


19 JUL AT 19:51

किसी बहाने से लिखी जाती है।
कभी किसी को पाने के लिए
तो कभी किसी को जताने के लिए
कभी आँसू बहाने के लिए तो कभी
किसी को सताने के लिए लिखी जाती है....

-


Fetching Sarika Soni Quotes