वो कोई स्वप्न था मेरा या सच्चाई कोई
जब तुमसे मिलने दौड़ी गई मुहाने पे।
इस प्रेम की उद्दीप्त किरणों का जवाब नहीं
तुम जब कहो मैं चली आती हूँ बुलाने पे।-
💫ज़िंदगी में जो चाहो वो हो जाता है,
बस हाथ में कलम का होना ज... read more
बस यही एक जुमला कहते रहो।
यही तुमसे सुनना अच्छा लगता है,
इश्क़ की धुन में मुझसे कहते रहो।
काश पल ये यहीं पर थम जाए तो,
मुझसे मोहब्बत है तुम कहते रहो।
-
मोहब्बत की कशिश ही कुछ ऐसी है सनम,
अब तुमसे दूर रहना मेरे बस में नहीं .....-
गुलाबी सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है
बरसात भी चुप्पी को थाम चुकी है।
मौसम भी अब एक नया मोड़ लेगा
और कई नए त्योहारों की सौगात देगा।
-
दिल में आ जाता बस एक सवाल।
जीने तो देगी नहीं ये दुनिया तो फ़िर
क्यों यहां पर मरना है एक गुनाह।-
किया है तुम्हीं ने करम मेरे दिल पर।
मेरा दिल है ये कोई खिलौना तो नहीं है,
ना करना दोबारा ज़ुल्म मेरे दिल पर।-
मेरी दिल की इस दुनिया में।
तुम चाहो तो आकर रह लो
सारी उमर भर इस दुनिया में।
मोहब्बत ही मोहब्बत है
चाहे जितनी माँग लो तुम।
एक दरिया सा बह रहा है
इतना तो मुझसे जान लो तुम।-
क्या कहते हैं बताना ज़रा।
दिल के समंदर में उतर जाने
को क्या कहते हैं फरमाना ज़रा।-
यह पर्व दीपोत्सव का पर्व है।
जो दीपों के साथ जीवन को
खुशी और उल्लास से भर देता है।-
मुझे बहुत सुंदरतम दिखना है
अपने प्रियतम को रिझाना है
और अपनी प्रेमबेल को सींचना है-