हो जाएगा जरा सी
देर बाद ये दूज का चाँद....
फिर न जाने कब
दोबारा नज़र आएगा हमें
ये ईद का दुर्लभ चाँद....
-
💫ज़िंदगी में जो चाहो वो हो जाता है,
बस हाथ में कलम का होना ज... read more
झगड़ा भी मुझसे और शरारत भी मुझसे।
इस प्यार को क्या नाम दूँ सनम,
कभी भी तुम दूर ना रहना मुझसे।
-
तुम से ही महादेव
मेरी साँसों का बंधन
साँसों पर लिखा तेरा नाम
साँसों की डोरी है तेरे हाथ-
गंगा का घाट बुलाता हो पास।
शिव दर्शन की हो मन में आस
बम बम भोले की हो पुकार।
सावन की महक जैसे
नव यौवन की हो दस्तक
हाथों में मेंहदी की खुशबू
फूलों की बिंदिया हो मस्तक।
-
अब किसी के सपने सजाना।
दिल मेरे बस कर
अब किसी से उम्मीदें लगाना।
दिल मेरे बस कर
अब किसी को भी चाहना।-
समझ कर भी नहीं समझना है
मुझे तो एक ही रंग में जीना है
प्रिय के प्रेम में हरदम बहना है-
ये लाज़िम तो नहीं
कि हर वक़्त पास हो तुम मिरे
इस दिल को लगाने का कोई
मशवरा हो तो दो कोई मुझे ....-
किसी बहाने से लिखी जाती है।
कभी किसी को पाने के लिए
तो कभी किसी को जताने के लिए
कभी आँसू बहाने के लिए तो कभी
किसी को सताने के लिए लिखी जाती है....-