कितनी अजीब बात है ना अगर आप सच बोलते हो तो लोग आप पर जल्दी विश्वास नहीं करते
वही अगर आप झूठ बोलते हो तो लोग आप पर बहुत जल्दी विश्वास कर लेते हैं II कटु सत्य II-
माँ का कहा पत्थर की लकीर हैं
माँ ही तो मेरा अस्तित्व हैं
कोई कुछ कहे या न कहें फर्क नहीं पडता हैं
माँ के कहें हर शब्द से बनती मेरी तकदीर हैं-
🎀🐾" कटु वचन क्या डराता गज़ब है मुझे..."🐾🎀
तरकश जो बना था मन मेरा; थे शब्द बाण वहाँ भरे हुए।
बस छूटने की ही ज़रा देरी थी, तभी मैं था सहमे डरे हुए।
🐾🎀...✍️
कटु वचन क्या डराता गज़ब है मुझे!
मुख से निकलने की चाहत थी उसे!
"नियंत्रण" करना पड़ा, वह छूटने जो चला था मुख से!
पर बचा मैं जो बच गया वो निकलते निकलते फिर से!-
कटु वचन कहने से जबान अपनी ही ख़राब होती है
मधुर वचन बोलने वालो की एक अपनी ही पहचान होती है
-
परायों के अपशब्द दिल छु भी नहीं पाते,
और माँ का एक कटु शब्द भी दिल चीर जाता है।-
माली काँटों से नफ़रत नहीं,बागड़ में उपयोग कर लेता है।
ऐसे ही बुद्दिमान,कटु अनुभवों का सही इस्तेमाल कर लेता है।
वो ऐसे कुछ अनुभवों को तो शुरुयात में ही रोक देता है।।।-
..एक बलात्कारी की सोच..
पानी कितना भी खराब हो, आग बुझाने के काम आ ही जाता है..-
ये जान भी तुम्हारी है
खंजर की क्या है जरूरत
लबो से दो कटु शब्द ही बोल दो
-