Meenakshi M   (Meenakshi...✍️)
881 Followers · 298 Following

read more
Joined 19 March 2022


read more
Joined 19 March 2022
26 APR AT 1:46

हिंदुस्तानी होकर हम हिंदुस्तान में सुरक्षित नहीं
हमारे रक्षक होते हुए भी हमारा कोई रक्षक नहीं
हिंदुस्तान का ताज आज फिर से लहू-लुहान हो रहा है
आँखों से अश्क नहीं खून ही खून बह रहा है
तन ही नहीं मन भी कहीं ना कहीं छलनी सा हो गया है
ओ धर्म पूछने वालों तुमने इंसानियत का मतलब कब का खो दिया है
वो सर का ताज जैसे कहीं झुक सा गया है
हमारा कश्मीर यूँ ही कहीं थम सा गया है... बस थम सा गया है...

-


23 APR AT 11:16

हमारे कश्मीर को किसकी नज़र लग गई जो आज भी इन हसीं वादियों में दहशत गर्दी का कहर ढाया हुआ है 

ऊपर वाले इन बरहमों को सख़्त से सख़्त सज़ा दे

-


15 APR AT 5:26

जब अपने ही बेरुखी और बेदर्दी पर उतर आते हैं
तो वो नज़रों से ही नहीं दिल से भी उतर जाते हैं

-


8 APR AT 23:53

लोग बस आपकी ख़ामियाँ ही याद रखेंगे पर अच्छीइयांँ नहीं
उनकी हाँं में हाँ मिलाते जाइये फिर आप बिल्कुल भी बुरे नहीं

-


7 APR AT 23:59

मतलबी लोगों का अंदाज़ ही कुछ अजीब सा होता है
मतलब निकल जाए तो बस अपना आप ही अज़ीज़ होता है

-


6 APR AT 23:57

कोई भी तो नहीं है मेरा जो चीर के रख दे सारा दर्द मेरा
मन में इक झूठी आस लिए लगता है जैसे कोई तो है हमदर्द मेरा

-


5 APR AT 0:00

दिल से रूह तलक ज़ख्मों से आर पार कर दिया है कहीं
मर तो कब की गई हूँ मैं बस सांसे थम सी गई है कहीं

-


3 APR AT 23:30

There are some incidents that move you in an unexpected way and remain etched in your mind as well as heart

-


2 APR AT 1:38

बहुत तकलीफ देते हैं वो लम्हे जब अंदर ही अंदर सबकुछ टूट चुका हो और बाहर से आपको दिल निचोड़ कर मुस्कुराना पड़े

-


1 APR AT 0:27

Thanx an infinity to the ones who have wished me on my birthday . Means a lot to me. God bless 🍫🍫✨✨

-


Fetching Meenakshi M Quotes