Twinkle Juneja   (Twinkle Juneja (Kishu))
2.2k Followers · 107 Following

read more
Joined 14 December 2016


read more
Joined 14 December 2016
31 MAY 2023 AT 12:14

बड़ा कुछ सीखा गया,
अपने बड़े अपनों को
पल में समझा गया
वक़्त हैं बड़ा कुछ सीखा गया
जो बेटा करके पुकारते थे
वो बत्मीज कह कर पुकार गया
वक़्त हैं बड़ा कुछ सीखा गया

-


31 MAR 2022 AT 16:01

Asmaan me chaand Or sitare

-


30 MAR 2022 AT 21:31

Sahi waqt pe dil ki bhi suni par kisi ko samjhaana nahi aaya... Bhala kya hai or bura kya yeh jaan kar bhi kisi ka dil dukhana nahi aaya❤️❤️

-


7 DEC 2017 AT 8:01

जब भी तुम आस-पास होते हो,
पतझड़ में बहार आ जातीं हैं
स्नेहिल बूंदें दिखाई देती हैं सावन की
जीवन में फिजा सी छा जाती है

-


11 NOV 2017 AT 17:56

तू अब अजमा ले मुझे
मैं बैठी हूँ अब तो आराम से
जा हो जा जिसका होना हैं तुझे
हमने तो कब का जोड़ लिया
अपना नाम तेरे नाम से

-


2 NOV 2017 AT 7:56

मैं परिवार से दूर रही लेकिन
परिवार की एहमियत मेरे साथ रही
जब देखती हूँ आज के युग में बदलती दुनिया को
तो न साथ होकर भी मेरी माँ
संस्कारों के रूप में मेरे साथ रही,
सबके लिए परिवार बहुत बड़ा होता हैं
लेकिन मेरा परिवार और मेरी पहचान मेरी माँ रहीं,
दुनिया कहती हैं मैं बहुत लिखती हूँ माँ के लिए
वो क्या जाने मेरा यहाँ तक आने की
बुनियाद ही मेरी माँ रहीं
मुझे कान्हा से मिलाने का राज़ मेरी माँ रहीं
मेरे हर सुख-दुख का साथ मेरी माँ रहीं
दुनिया के लिए होगा उनका परिवार बहुत बड़ा,
मेरे लिए मेरा परिचय, मेरी पहचान, मेरा परिवार
और मेरे संस्कारों की नींव ही मेरी माँ रहीं

-


21 SEP 2017 AT 13:17

समझदारी समझाते हैं आज माँ-बाबा
उसे समय से विदा करने में ही
नहीं तो यहीं दुनिया वाले शर्म का चश्मा पहन
उसे हैवानियत की नजरों से देखते हैं

-


2 NOV 2021 AT 20:42

Was very tough to get
But i believe in myself
& Get whatever I want

-


2 NOV 2021 AT 20:40

प्यार के दीप जलाओ,
दुनिया से अंधकार मिटाओ,
प्यार भरे रिश्ते बनाओ
खुद भी खुश रहो और
औरों की हँसने की वजह बन जाओ
प्यार के दीप जलाओ

-


21 SEP 2021 AT 22:52

पांच महीनों के सफ़र में
कुछ अलग ही लम्हें जिए हैं हमने
हमसफर के रूप में
कम लगने लगी ये जिंदगी
ऐसे खूबसूरत लम्हें जिये है जो साथ में

-


Fetching Twinkle Juneja Quotes