अांखों को जैसा दिखता है वैसा होता नहीं,
गलतफहमियां अक्सर रिस्तों में दरार पैदा कर देती हैं।-
Neeraj kumar
(@Neeraj)
727 Followers · 188 Following
मेरे हिस्सें में उसके गुनाह डाल दे....ऐ ख़ुदा
बेफिक्र कर दे उसको.....इश्क़ में हूँ उसके बेइ... read more
बेफिक्र कर दे उसको.....इश्क़ में हूँ उसके बेइ... read more
Joined 11 August 2019
24 SEP 2024 AT 11:15
23 OCT 2023 AT 21:44
हमने तो दे दी उनके हिस्से की ख़ुशी,
हम अपनी ख़ुशी के हकदार ना हो पाये।-
23 OCT 2023 AT 17:23
हर तरफ़ से जब गलती ख़ुद की महसूस करायी जाये
तो अपनी खुशी को ख़ुदखुशी में चुन लेना चाहिए।-
3 OCT 2023 AT 19:46
हमारे दरमियाँ अब फ़ासले ही अच्छे हैं
तुम अपनी जगह सही,
हम अपनी जगह सच्चे हैं-
1 OCT 2023 AT 11:13
ख़ामोशी के परदे में छुप कर
हम उनकी गलतियों को नज़रअंदाज करते हैं
क्या दिन थे पहले मेरे,
ये सोचकर याद करते हैं-
30 SEP 2023 AT 18:23
सब कुछ कहने अौर समझाने के बाद
इंसान ख़ामोशी को चुनना ही बेहतर रास्ता समझता है-