प्रेम दिवस.........
तुम प्राण हो प्रिये
मुबारक हो........-
गम क़लम से उकेरता है, इश्क़ शर्मा प्यार से
मुहब्बत की... read more
सात सेकण्ड की दूरी, सात जनम में,
इसी सात तारीख़ को बदल गई..
मित्रों, उसकी शादी हो गई..-
आज का कुविचार
तराजू के पलड़े एक बराबर नहीं होते तब तक दुकानदार समान नहीं देता, ठीक उसी तरह ईश्वर भी यही देखता होगा और दूरियों को बरकरार रखता होगा फिर दूरी चाहे मन से हो या तन से..!!-
तुमने लोगों की सुनी, आईना नहीं देखा..!
दाग चेहरे पर ही था, आईना नहीं देखा..?
मैं सलीके से बढ़ता रहा तुम्हारी ही तरफ..
तुमने मुझे तो देखा पर आईना नहीं देखा..।-
आज का कुविचार
जवां ज़बान जीवन बिगाड़ सकती है..
इसका उम्रदराज होना बेहद जरूरी है..-
क्योंकि बन्द कर लोगे तो कोई नहीं हँसेगा..
इसलिए खुला रखिये, ताकि लोग खुल कर हँस सके।।😁-
यकीं की इमारत और खुशी का खजाना...
बस इतना दहेज़ जाना ले कर के आना...-
बिगड़ते हुए हालात को सम्भाल कर रिश्ते बचा लीजिये..
क्योंकि बिगड़े हुए रिश्ते में तीसरे का नफ़ा तीन गुना हो जाता है..-
समा यह है कि सारे ख़्वाब तुम्हारे मिले..
डर है कि दिल्लगी तुमसे कबतक रहेगी..-