सरसराहट है कानो मे
पल पल कोई
गुज़र रहा है
एक अजनबी साये मे-
🌟Deep observer
🌟I write short poems if y... read more
क्यों जुड़ गयी इतनी
कि अब दूर जाना मुश्किल है
हो रहा परेशान दिल
अब इसे संभालना मुश्किल है
दिमाग़ मे बस तुम्हारा ख्याल
उसे भी निकलना मुश्किल है
और चाहत का तो पूछो मत
ज़ाहिर करना मुश्किल है
कोई उपाय ही बता दो
जिससे तुम्हारा ख्याल ना आये
सपने मे और हकीकत मे
तुम्हे भूलाना मुश्किल है
-
महसूस करती हूं, कहने से डरती हूं
मगर आज भी मैं उससे एकतरफा प्यार करती हूं
धोखे मे हूं चाहे कहो अपनी ही दुनियां में
अगर वो प्यार मे हैँ किसी और के तो क्या परवाह मुझे
दिल करता है बाते करू उससे हमेशा
उसके पास तो मेरे लिए कभी वक़्त ही नहीं बचता
थोड़ी सी सहम जाती हूं उससे दिल की बात कहने मे
पता हैँ ना मुझे कि उसे तो कोई फ़र्क़ ही नही पड़ता
महसूस करती हूं, कहने से डरती हूं
मगर आज भी मैं उससे एकतरफा प्यार करती हूं
-
🔹एक अजीब सा रिश्ता 🔹
वो एक अजीब सा रिश्ता निभाता है
थोड़ा मूडी है , हर वक़्त नया रूप लेकर आता है
मुझे सताता है और भोला बन जाता है
अपनी गलती उसको दिखती नहीं है
दुसरो की गलतीयों पर सुनाता है
कहता है फ़र्क़ नहीं पड़ता मुझे किसी से
और बादमे आकर गले लगता है
कैसे समझूँ उसे वोे क्या क्या बन जाता है
मेरे रूठने पर मनाता है, मनाकर फिर चिढ़ाता है
वो एक अजीब सा रिश्ता निभाता है
-
कुछ मैं अपनी सुनाऊँगी
कुछ तू भी इज़हार तो कर
क्यों हमेशा ही तू उदास है
उठ कर सवेरे से मुलाकात तो कर
हा, भूला बैठी तू कुछ पल मेरे साथ बिताए हुए
कुछ पालो को इकठ्ठा करके
मेरी डेयरी मे तो भरो
रात तू हमसे बात तो कर-
इतना अरसा हो गया उससे ठीक से बात किए हुए
अब मेरा कीबोर्ड भी भूल गया जन... टाइप करने पर जनवरी नहीं जानू लिखना होता था-
I like your smile, your voice
When you shout, your noise
Your presence make me fumble
I m out of words and tumble
I stick to a feeling, not to mention
You are silly don't even have sensation
You sing you play whatever you do
My heart skips a beat when I see you
I like u I like u I like you
How to tell you this
I m sad without you
When you are with girls I envy
Even with boys it hurts badly
I want to spend as much time
That my face glow and I shine-
किसी की ज़िंदगी मे दखलंदाज़ी करने वालो को
ज़िन्दगी से निकाल ही दिया जाता है।
जो लोग अनजान है एक दूसरे से
उनकी ज़िंदगी मे ही दखल दिया जाता है।
वैसे तो नए लोगो से मिलना अच्छा लगता है
धोखेबाज़ी का छुरा फिर भी घोप ही दिया जाता है।-
जज्बातो का महत्व कोई नहीं जानता
आज कल सबको बस होड़ लगी है
बुझती जा रही है दिलो की लौ
और फ़िक्र चिंगारी की पड़ी है-