ना ही वो हिन्दू लिखेगा ,ना मुसलमान लिखेगा।
हमेशा एकता का गीत हर जवान लिखेगा।
धर्म,भाषा,मज़हब और मुल्क में तो हमने बांटा है
बहेगा खून सरहद पे तो हिन्दोस्तान लिखेगा।
✍️राधा_राठौर♂-
ग़ुलाम होने से गर एकता आती है तो एकबार फिर हुआ जाए
बे-ख़ौफ़, बे-झिझक साथ देंगे बस बात इंसानियत की की जाए-
बारिश में एक अमरूद पका मुझे इतना सिखा गया
अंदर से हिन्दू बाहर से मुस्लिम एक साथ दिखा गया।-
"आज़ादी"
दूसरों से आज़ादी तो पा ली हमने,
खुद से आज़ाद हम कब होंगे,
कब होंगे आज़ाद ऐसी सोच से,
जिसमें "हम" नहीं सिर्फ "मैं" है,
आज़ाद देश में हमारे, आज भी है बाल-श्रम,
आज भी है उंच-नीच, आज भी है जाती-धर्म,
रंगो को भी भेद-भाव सहना पड़ा,
धर्म के नाम पर उनको भी बँटना पड़ा,
जँहा बेटी के जन्म पर होते हैं मातम,
होते हैं आज भी भ्रूण हत्या जैसे कुकर्म,
ऐसे ही कई सोच लिए, आज भी हैं हम जकड़े हुए,
सच में आज़ादी तब मिलेगी,
जब एक सोच, दूसरे सोच से मिलेगी,
आओ एक सोच एक राष्ट्र बने,
भेद-भाव से सब ऊपर उठें...
-aRCHANA
-
आप अपने धर्म अपने मजहब के लिए मन में आस्था रखिए ....
मगर किसी और के मजहब या धर्म के लिए द्वेष मत रखिए...🙏🇮🇳-
यदि घर से संबंधित सलाह दूसरों से लेने लिया जाना लगेगा तो घर की दीवारें अक्सर बिखर जाया करेंगी।4।
If the family's advice is to be taken from others, the walls of the house will often collapse.-
गृहांगन पुलकित जन मन सब
जगजमाती धरा नीला अंबर,
है बाल मन का कोना तमस् में
जानकर अंजान न हो बे खबर,
बचपन मायूस बीता,निर्धनी तरबतर,
बाल मजदूरी मलवे में दबते पांव
धन गुमानी नहीं फंसे,मस्त मौला हैं बसर,
चाचा सजाते कोट में कलियों को
दशा का क्या करूँ उजागर?
स्वार्थ की मोटी खाल पर
अब नहीं होता कोई असर,,
चलो आशा का दीपक और जलाएँ
एक ही स्वर हो न्याय उनको दिलाएँ
दीपावली शुभ लाभ का पुण्य अवसर!!
दीपावली और बाल दिवस की
हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई
14.11.2020-
"हिन्दू मुस्लिम बाद में कर लेना जालिमों
अपने अपने धर्म के टुकड़ों को तो एक कर लो"-
:::: एकता का संदेश ::::
भाषा अनेक , भाव एक !
राज्य अनेक , राष्ट्र एक !
पंथ अनेक , लक्ष्य एक !
बोली अनेक , स्वर एक !
रंग अनेक , तिरंगा एक !
समाज अनेक , भारत एक !
रिवाज़ अनेक , संस्कार एक !
योजना अनेक , मक़सद एक !
कार्य अनेक , संकल्प एक !
राह अनेक , मंज़िल एक !
चेहरा अनेक , मुस्कान एक !
विविधता में एकता ही हमारे भारत की विशेषता है ।
🇮🇳 हमें भारतीय होने पर गर्व है 🇮🇳
-
उम्मीद करता हुँ , खुदा भगवान बन जाय
मन मेरा गीता, और दिल कुरान बन जाय
ऐसा हो मस्जिद, औऱ मंदिर एक हो जाय
होली ताजिया, दीवाली रमजान बन जाय-