Devesh Patel  
1.4k Followers · 8 Following

read more
Joined 4 July 2019


read more
Joined 4 July 2019
6 OCT 2019 AT 7:26

खोल कर रख दूँ चिठ्ठा तो पूरी किताब बन जाएगी।
पढ़ने वाले भी सोचेंगे कि क्या ख़ूब आग दबायी थी।।

-


22 SEP 2019 AT 11:16

मौसम की गर्माहट भी दिल को सुकून देती है
गर परिवार साथ हो तो हर चुनौती मंजूर होती है

-


13 JAN 2022 AT 15:00

फूल   मुहब्बत   में  देते   हैं   लोग  मगर
मैं  चाहूँगा   तुमसे   तुलसी   मिल   जाये 

-


20 DEC 2021 AT 20:03

ठहर जाओ न कुछ देर और मेरे पास
हलक़ में बात थी ये ••••• ख़ैर अच्छा है

-


10 DEC 2021 AT 10:46

ज़िंदगी तो है सफ़र हर अजनबी से बोलिएगा
ज़िंदगी ने क्या सिखाया ज़िंदगी से बोलिएगा

मैं समंदर हूँ सभी आ कर नदी मुझ से मिलेंगी
गर तुम्हें कुछ बोलना हो तो नदी से बोलिएगा

आपकी उम्मीद से ज़्यादा नहीं हूँ आज कुछ भी
क्या भरोसा कल का सो शाइस्तगी से बोलिएगा

मत कभी इसमें रियायत माँगने की सोचना तुम
दोष को अपने सदा शर्मिंदगी से बोलिएगा

क्या वजह ऐसी रही उनकी तुम्हारी बन न पाई
वो भी सोचें तुम भी सोचो फिर किसी से बोलिएगा

फैसले कुछ तो बदल जाते हैं पैसे से मगर, हाँ
झूठ सच जो भी हो बस आवारगी से बोलिएगा

आप तो अश'आर से अपने हमें आज़ाद कर दो
बात अपने बीच की यूँ मत सभी से बोलिएगा

-


4 NOV 2021 AT 17:15

"रौनक़ें बाज़ार की देखेगा क्या वो
मुफ़लिसी जिसके यहाँ ठहरी हुई है"

-


27 OCT 2021 AT 13:47

हरी हमारे प्यार को झंडी मिल जाये
जॉब मुझे जिस दिन सरकारी मिल जाये

-


22 OCT 2021 AT 10:54

बड़ा ही ख़ाली बैठे रहते हो ना तुम
मुहब्बत में उतरते •••• ख़ैर अच्छा है

-


9 OCT 2021 AT 19:15


फोन में अपने मेरा नम्बर रहने दो
कॉल कभी तो गलती से ही मिल जाये

-


29 SEP 2021 AT 15:29


यारों दोस्त तुम्हारा अब तक सिंगल है
दुआ करो तुमको अब भाभी मिल जाये

-


Fetching Devesh Patel Quotes