....
-
जोहार झारखण्ड
वन्य संपदा औऱ विविधताओं से परिपूर्ण राज्य है हमारा ,
झारखंड की संस्कृति को संरक्षित रखना दायित्य है हमारा ,
इसकी गौरवशाली परंपरा बरकरार रहे यही प्रयास है हमारा ,
'अबुवा दिशुम अबुवा राज' के नारे को सच करना सपना है हमारा !!
15 नवंबर को बिहार से अलग हो कर नया राज्य बन था हमारा ,
कई भाषओं , धर्मों औऱ संस्कृति का संगम क्षेत्र है राज्य में हमारा ,
धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती के दिन बना था राज्य हमारा ,
झारखंड के आंचल में जन्मे वीर सपूतों को श्रद्धांजलि है हमारा !!-
डर जब लगे तो आत्मविश्वास उन्हें दिलाना,
भूले अगर कुछ तो जल्दी उन्हे याद दिलाना,
असहज महसूस करे जब उन्हें सुरक्षा देना,
पहली परीक्षा देने गए है भगवन ख़्याल रखना !!-
कलयुगी दुनिया मे सच का पर्दाफास हो गया ,
झूठ और मतलबियों का लगता प्रसार हो गया !!-
मुश्क़िलों में बीत रही किनारे की तलाश में ,
जिन्दगी अब है किसी के सहारे की आस में !!-
शर्म का पर्दा अब आप अतिबिलम्ब हटा लेना ,
कोई भी हो परेशानी बेझिझक आप बता देना !!💕-
जानता तक नहीं था क्या करने गया था मैं ,
छोटी सी खुशी चाहिए थी जिन्हें दे आया मैं !!💕-
मैं हूँ कौन ये उसने पूछा तक नहीं ,
बस रोते हुए पूछा
चले तो नहीं जाओगे ना अब कहीं ? 😢-