Paid Content
-
12 APR 2018 AT 16:01
ऐसा नहीँ है की
मेरी जिंदगी में कोई आना नही चाहता था
बस,हमने इजाज़त नहीँ दी किसी को...सिवाय आपके-
23 JAN 2020 AT 14:15
पतझड़ भी हिस्सा है जिंदगी के मौसम का
फर्क सिर्फ इतना है
कुदरत में पत्ते सूखते हैं हकीकत में रिश्ते
तेरी यादें जैसे मौसम-ए-पतझड़..
जब भी आती है बिखेर देती है मुझे..-
9 MAY 2020 AT 8:55
गंगा की गोदी में पले बढे गौमाता का पय पान किया
जिसको दे दिया वचन समझो तन मन धन सब कुछ दान दिया-
18 JUL 2019 AT 11:22
अक्सर मैं तेरे प्यार के नग़मे गुनगुनाता हूँ।
होंठ मुस्कुराते है जब चाय का कप उठाता हूँ....-
25 AUG 2019 AT 15:35
अच्छा हुआ आज तुमसे बात नहीं की मैंने
चैन से सोए हुए बहुत दिन हो गए थे।-
23 JUL 2018 AT 21:08
चर्चे कामयाबी के हों हमेशा, ये लाज़मी तो नहीं।
बर्बादियाँ भी शख़्स को, मशहूर किया करतीं हैं।-