मोहब्बत एक शब्द है,
जो बदनाम बहुत है...
ये वो कहते हैं,
जो मोहब्बत में नाकाम बहुत है...
मुश्किल है मोहब्बत के बिना,
सब कुछ यारों...
अगर मोहब्बत है,
तो सब कुछ आसान बहुत है...-
From Bhilai, Chhattisgarh
(Damaged!!, wrecked!!
Lover❤..
Reside i... read more
ये कैसी मोहब्बत है मेरी??
ये कैसा गुरुर करते हैं हम??
वो मेरे और पास आ जाती है,
उसे जब भी दूर करते हैं हम..-
मन में एक खयाल है,
जो खटकता बहुत है...
मन मेरा तेरे लिए,
तड़पता बहुत है...
मैं चाहता हूँ कि,
नज़र मिला कर देख सकू तुझे....
मगर नज़र मिलते ही,
तू पलकें झपकता बहुत है...-
इश्क़ एक तरफ़ा ही बहुत है,
दो तरफ़ा इश्क़ की जरूरत नहीं
होती...
जब इश्क़ रूह से हो जाए,
तो जिस्म की जरूरत नहीं
होती..-
Her voice texts,
are my favourite tracks,
in the playlist.
She is the music I like to listen.-
मेरा मन करता है,
कि इस दुनिया से,
कट जाने का मन करता है...
जिस हिस्से में मैं मिलूं,
सिर्फ उस हिस्से में,
बट जाने का मन करता है...-
मोहब्बत में...
यादों कि अवधि लम्बी निकली...
वो तो रिश्ते थे,
जो बेमौत मारे गए...-
For sure,
Everyhthing is real.
I think my thoughts are
very much fictional,
about all those real things.-
खुद के मन में इतने भी ख़याल,
न सिर्फ पनपने देना चाहिए...
ज़रा काम दो, परिणाम भी दो,
खुद को ना सिर्फ सपने देना चाहिए...-