तुमसे बात किए बिना अब यह दिल नही रह पाता.
एक तुम्हारे सिवा इस दिल को कुछ नही भाता
तुम क्या सोचती हो यह तो पता नहीं
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नही जाता
पल भर में प्यार हुआ तुमसे
उम्र भर के लिए
अब दूर मत जाना
साथ रहना हर पल के लिए
बहुत इंतज़ार के बाद कोई तुमसा मिला
जिंदगी में मेरे खुशियों का फूल खिला
रहूंगा साथ हमेशा ये वादा है मेरा
रखूंगा ख्याल में खुद से ज्यादा तेरा-
🎂🎂👉26Dec
Humari profile me apka welcome 🍫
Quotes pasand aaye to 👉👉l... read more
तुम्हें ही चाहता हूं
मेरे हर ख्याल में बस तुम्हें ही पाता हूं
करता हूं कोशिश तेरे ख्यालों से निकलने की
फिर क्यों मैं तेरी ओर खिंचा चला जाता हूँ
अक्सर मैं इन सवालों में उलझ जाता हूं
क्यो मैं तेरे ख्यालों में खो जाता हूँ-
तुम्हारे बिना दिल नहीं लगता
ना अब कटती रातें मेरी
तुम्हारे बिना अब यह दिन नही ढलता
बेरुखी सी है यह जिंदगी मेरी
चारों ओर अंधेरा सा लगता
लगा लो गले एक बार आके तुम
इस अकेलेपन से मेरा दम है घुटता
आओगी तुम यकीन है मुझे
उम्मीद का दीया मेरे दिल में आज भी जलता
माना मेरे गुनाह बहुत है
तुमसे दूर हूं यह सजा बहुत है
तड़प की आग में खुद को जला रहा हूं
तुम आओगे यह उम्मीद खुद से लगा रहा हूं
अब यह दिल नही टिकता
यह दर्द से भरा वक्त नहीं कटता-
मेरा प्यारा बेटा 😘
घर में आया। एक नन्हा सा मेहमान
साथ लाया खुशियों का पैगाम
छा गई हर चेहरे पे मुस्कान
घर आया नन्हां मेहमान
पापा का प्यारा मम्मा का दुलारा
दादा दादी का आंख का तारा
इस घर की है जान
चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान
घर आया एक नन्हा सा मेहमान
हर दुआओं में तुझे मांगा है
आंखों में सपना सजाया है
तड़पे थे दिन रात तू सुकून बन के आया
घर के हर कोने में खुशियों का बादल छाया
हमारे घर एक नन्हा सा मेहमान आया
😘😘-
दर्द में भी हम मुस्कुराते रहेंगे
ना लगाओ मेरे ज़ख्मों पर मरहम
यही वो ज़ख्म है
जो मेरे दर्द को गुनगुनाते रहेगें-
देख मुझे तेरा अब कुछ भी समझ नहीं आता
तेरी नफरत तेरा प्यार अब कुछ भी नही भाता-
एक बात अपने दिल में उतार ले मेरे प्यार के रंग को खुद में ढाल ले
पकड़ के तेरा हाथ तेरा साथ नहीं छोडूंगा
जिस दिल में मेरे लिए इतना प्यार है वो दिल में तेरा कभी नही तोडूंगा
रूठेगी हर बार मनाऊंगा पर तुझ से कभी मुंह नही मोडूंगा
बहुत प्यार है तुमसे इनकार मत करना तेरे हर एहसास के साथ ही है जीना मरना
मिलती है खुशी तेरे साथ से सुकून मिलता है तेरे एहसास से
सुनता रहूं तेरी आवाज दिनों रात जैसे कानों में रस घुलता है तेरी बात से
मासूमियत से भरा तेरा चेहरा दिन-रात इसे ही निहार रहा हूँ मैं
चुपके से देख के नजरें झुका लेता मै
कहीं तुम देख ना लो इससे पहले ही नज़रें चुरा रहा हूँ मैं…
तेरे सामने हर वक्त दिल बेकाबू हो जाता है
आओगे मिलने तुम अगले ही पल आस लगाता है
इसे इंतज़ार की तस्सली देकर समझा रहा हूं मैं
क्यों मेरे प्यार का इम्तिहान ले रही हो क्यों ऐसे दूर रहकर मेरी जान ले रही हो
क्यों मेरे दिल को दुख दे रही हो जिसमें तुम्हारे लिए बेपनाह प्यार है
क्यों उसी का इम्तिहान ले रही हो
जनता हूं मेरे नसीब से लड़कर तुझे प्यार किया
नहीं जानता मैंने क्यों प्यार का इजहार किया
मेरी आंखों में तुझे चाहत नही नजर आती रोती है यह आंखे तू क्यों नही समझ पाती
बहुत होंगे तुझे चाहने वाले पर क्या तुझे मेरी कमी नजर नहीं आती-
ये रात कुछ दर्दनाक सी लगती है
घुटन भरी ये रात जीने पर सवाल करती है
इस रात का रिश्ता मुझसे है बहुत गहरा
नही चाहता हो कल मेरे जीवन में फिर कोई नया सवेरा-
एक अजीब मोड़ पे ले आयी जिंदगी मुझे
दम भी घुट रहा है सांस लेना भी मजबूरी
जी लेता मै भी थोड़ी और जिंदगी
मेरे दुखों का अंत होना था जरूरी
थोड़ा सा रहम कर मुझ पर कुछ सांसे और दे
कर जाऊं कुछ ऐसा जो मेरे घर के लिए होगा जरूरी-