QUOTES ON #SARGAM

#sargam quotes

Trending | Latest

चलो ना आज कुछ यूँ करते हैं
आगाज़-ओ-अंजाम के सिरे जोड़ते हैं

अच्छा! 'सा' से चलो शुरू करते हैं

-


23 JUN 2021 AT 19:25

मेरे हर गीत की, तुम्हीं तो हो सरगम
बिन तेरे ओ सनम, गीत मेरे अधुरे हैं
मेरे अल्फाज़ों में, बस तेरा ही है जिक्र
तू शामिल नहीं तो, फिर ये कहाँ पूरे हैं
पा कर जो तुम्हें, मदहोश हैं हम 🎸🎶

हाँ धुन बन के ए सनम, तेरे गीतों में हम
कुछ इस तरह से, मैं तो समाती हूँ
होठों से जब भी, तुम इन्हें यूँ गाते हो
रूह से तेरी मैं ही, तो जुड़ जाती हूँ
पा कर जो तुम्हें, मदहोश हैं हम 🎸🎶
Sun💕L ⭐An🎵Prerna🖋️⭐

-


11 JAN 2020 AT 11:33

मै सरगम लिखु, तुम गीत समझ लेना
मै हर्फ़ पङू, तुम ईश्क समझ लेना।

- - अभास

-


10 JUL 2020 AT 10:51

जर्रानवाजी आपकी, हम तो बरसो दिल के देहरी पे खड़े रहे,
अब खोले द्वार तूने ओ जालिम,हमें खड़ा तो जमाना हो गया।

-



तुम मेरे सांसो पर सरगम लिख दो ना मैं तुम्हें हर लम्हा गुनगुनाना चाहता हूं..

-


26 AUG 2020 AT 18:41

अनुशीर्षक में पढ़ें

-


24 NOV 2019 AT 7:54

मुक़म्मल हो नहीं पाया हमारे प्यार का नग़मा, कि
जब सुर ही नहीं मिले तो फिर सरगम कहाँं बनती।

-


4 AUG 2019 AT 15:40

चूड़ियों की खनखन में
बारिशों की छमछम में
तेरा ही नाम सुनते हैं
दिल में बजती सरगम में।

-


29 MAY 2020 AT 18:46

Tumhare hontho ka machalana jaise ,
Kudarat ka karishma hua ,
Jaise koi dheere se pani mein sargam baja Gaya

-


24 OCT 2020 AT 10:25

मुदत्तो बाद तेरा मधुर सरगम स्वर सुना है मैंने
अरसे बाद स्वर्गीय सुख की अनुभूति महसूस की मैंने

-