@संदीप चौहान   (chauhan ji)
805 Followers · 281 Following

read more
Joined 21 February 2020


read more
Joined 21 February 2020

किसी एक का होना सिख लो वहीं इश्क़❤️है।

-



इंसान अब काला गोरा नहीं, अमीर या गरीब होता है.!

-



एक पुरा इंशान खर्च हो जाता है.!
रिस्ता निभाने मे.!
और सामने वाला पूछता है.
की.!
मेरे लिए तुमने किया ही क्या है!

-



ये
जो बीत रहा है.!
वक्त नही,
ज़िन्दगी है

-



घाव ठीक हो जाने से
हादसे नही भूले जाते..!

-



क्यो ना गुरूर करू मैं अपने आप पे,
मुझे उसने चाहा था जिसके चाहने वाले हजारो थे !!..
@S

-



सालो साल बातचीत से उतना सुकून नहीं मिलता,
जितना एक बार महबूब के गले लग कर मिलता है !!...
@S

-



न सलाम याद रखना न पैगाम याद रखना
सुबह शाम #बर्तन_धुलना है बस ये काम याद रखना 😏😑

#मम्मी_की_कलम_से

-



मेरे पास तुम्हें देने के लिए कुछ भी नही है.!
मेरा हालात जानते हुए भी तुमने मेरा हाथ थामा है..
हाँ।
तो इतना समझ लो प्यार बेसुमार करुगा...

-



हमारी भीगी पलके को लबों से चूमकर जो आँसू को मोहब्बत कर दे.
बस किसी ऐसे ही
#लड़की की तलाश हैं मुझे😍

-


Fetching @संदीप चौहान Quotes